
16 साल की उम्र में करोड़पति बना लड़का, Super Cars का मालिक, बोला- कोई भी बन सकता है अमीर
AajTak
ये लड़का महज 16 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गया है. उसके पास सुपर कार से लेकर ढेर सारे महंगे घर हैं. वो दुनिया को अपनी अमीरी वाली जिंदगी दिखाता है.
दो वक्त की रोटी और एक अच्छी जिंदगी के लिए दुनिया भर के लोग दिन रात मेहनत करते हैं. पूरा दिन उनका नौकरी करने में निकल जाता है, तब जाकर कुछ जरूरतें पूरी हो पाती हैं, जबकि कुछ अधूरी ही रह जाती हैं. लेकिन ये लड़का महज 16 साल की उम्र में करोड़पति बन गया है. इसके पास इतना पैसा है कि उसने कई सुपर कार और महंगे घर ले लिए हैं. लड़के का कहना है कि कोई भी अमीर बन सकता है.
इस लड़के का नाम डोनाल्ड डॉफर है. वो अमेरिका में रहते हैं और खुद को देश का सबसे अमीर बच्चा बताते हैं. उनकी महीने भर की कमाई 20,000 डॉलर (करीब 16 लाख रुपये) से ज्यादा है. वो दुनिया को भी अपनी अमीरी वाली जिंदगी दिखाते हैं. डोनाल्ड का यूट्यूब पर एक चैनल है. उन्हें कुछ लोग बिगड़ैल अमीर बच्चा भी बोलते हैं. हालांकि उनका कहना है कि अगर कोशिश करें, तो कोई भी करोड़पति बन सकता है. उन्होंने 2019 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. वो इस पर ट्रैवल और प्रैंक के वीडियो भी अपलोड करते हैं.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड लॉस एंजेलिस में अपने माता-पिता और बहन के साथ रहते हैं. वो लोगों को अमीर होने के फायदे के साथ ही इसके नुकसान भी बताते हैं. उनका कहना है, 'जिंदगी का एक मिनट ऐसा नहीं होता, जब मैं काम और अपने फैंस को दिए जाने वाले बढ़िया कंटेंट के बारे में न सोचूं. पूरे दिन वीडियो, कहानियों और तस्वीरों के बारे में सोचता रहता हूं, काफी थक भी जाता हूं. लेकिन ये मुझे पसंद है.'
पैसे खर्च होने की परवाह नहीं उन्हें स्कूल का काम खत्म करने के बाद वीडियो बनाने से जुड़े काम पर लगना पड़ता है. फॉलोअर्स बनाए रखने के लिए हफ्ते में एक या दो वीडियो अपलोड करने होते हैं. जैसे ही एक काम खत्म हो जाए, दूसरे काम पर लगना होता है. हर एक पोस्ट के बदले 2000 डॉलर (1.64 लाख रुपये) से 7000 डॉलर (5.74 लाख रुपये) तक मिल जाते हैं. डोनाल्ड का कहना है कि वो अभी 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं. परिवार को महंगे तोहफे देते हैं. जब जहां मन करता है, घूमने चले जाते हैं. उन्हें पैसे की परवाह नहीं होती कि कहां कितनी रकम खर्च होगी. डोनाल्ड का कहना है कि वो खाने के काफी शौकीन हैं. लेकिन खुद को एक आम बच्चों जैसा ही मानते हैं. उनके पिता डेवलपर का काम करते हैं. पूरे परिवार की संपत्ति 500 मिलियन डॉलर (करीब 41,014,250,000 रुपये) की है. परिवार के पास सैन डियागो में दो, लॉस एंजेलिस में दो, न्यूयॉर्क में दो और बाहामास में एक घर है.
अमीर होने के चलते लोग करते हैं ट्रोल
उन्होंने करोड़पति होने के नुकसान भी बताए हैं. सबसे बड़ी दिक्कत ट्रोलिंग है. उन्होंने बताया, 'लोगों को लगता है कि मुझे कुछ नहीं करना पड़ता. सब कुछ थाली में परोसा मिलता है. ऐसा नहीं है लेकिन वो ये नहीं समझेंगे. मैं डींगें नहीं हांकता हूं, बस महंगे सामान का इस्तेमाल कर अच्छा कंटेंट बनाता हूं क्योंकि मुझे ये पसंद है. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी पैसे को लेकर चिंता करूंगा.'

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










