
134 पेज की चार्जशीट, 14 गिरफ्तारी और कई हसीनाएं... EOW ने ऐसे तोड़ा महाठग का तिहाड़ सिक्योरिटी कोड
AajTak
महाठग सुकेश चंद्रशेखर की करतूतों को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अब 134 पेज की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दर्ज किया है, जो अदालत में दाखिल हो चुकी है. इससे पहले कि हम उस चार्जशीट पर और बात करें, पहले ये जान लेते हैं कि कैसे सुकेश चंद्रशेखर ने जेल को ही ठगी का दफ्तर बना डाला था. वहां का पूरा निजाम उसके इशारे पर चलता था.
देश के महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने जेल में बैठकर ठगी ही नहीं की बल्कि उसने कई बॉलीवुड बालाओं से नए रिश्ते भी कायम किए. वो पिंकी ईरानी के जरिए कई अभिनेत्रियों के संपर्क में आया. फिर उनसे दोस्ती की और उन्हें मिलने के लिए जेल में भी बुलाया. उसने जैकलीन की तरह सभी को महंगे तोहफे दिए और सबको फिल्मों में काम देने के वादा करता रहा. अब उसकी करतूतों को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 134 पेज की तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दर्ज किया है, जो अदालत में दाखिल हो चुकी है. इससे पहले कि हम उस चार्जशीट पर और बात करें, पहले ये जान लेते हैं कि कैसे सुकेश चंद्रशेखर ने जेल को ही ठगी का दफ्तर बना डाला था. वहां का पूरा निजाम उसके इशारे पर चलता था.
तस्वीरों ने खोला था सुकेश का जेल कांड नवंबर 2021 में तिहाड़ की रोहिणी जेल से कुछ तस्वीरें बाहर आई थी. उसी जेल के वार्ड नंबर 3 की बैरक नंबर 204 में बंद था देश का सबसे बड़ा ठग सुकेश चंद्रशेखर. वो वहां पिछले करीब एक साल से बंद था. उसकी जो तस्वीरें उस वक्त सामने आईं थीं, वो उसी साल 7 अगस्त 2021 की थीं. ठग-ए-आज़म को बाकायदा जेल के अंदर एक पूरा बैरक ही अलग से दे दिया गया था. जहां बकायदा पर्देदारी की गई थी. सीसीटीवी कैमरों को धोखा देने के लिए उनके सामने पर्दे डाले गए थे.
कैमरों पर डाल दिए जाते थे पर्दे वो तस्वीरें सामने आने से पहले तिहाड़ जेल प्रशासन दावा कर चुका था कि सुकेश चंद्रशेखर पर नजर रखने के लिए उसके बैरक के इर्द-गिर्द 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. अब उन कैमरों को छुपाना और ढकना था. लिहाज़ा पर्दे, तौलिए, कपड़े यहां तक कि पानी के बोतलों तक से कैमरों को ढक दिया जाता था. ताकि पर्दे के पीछे से सुकेश अपना धंधा आसानी और आजादी से चलाता रहे.
सुकेश ने जेल में जमकर लुटाया था पैसा अब सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर जेल में सुकेश चंद्रशेखर पर इतनी मेहरबानी क्यों की जाती थी? इसके बदले जेल स्टाफ का क्या फायदा था? तो हम आपको बताते हैं कि ये सारा खेल माया का था. जब सुकेश जेल में बैठकर ही 200 करोड़ कमा सकता है, तो क्या कुछ करोड़ जेल स्टाफ को नहीं दे सकता था? उसने ऐसा ही किया. जेल में दिल खोल कर पैसा लुटाया. महीने का करीब एक करोड़. यानी साल में लगभग 12 करोड़.
EOW ने किया था रिश्वतकांड का खुलासा दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने इस पूरे मामले की जांच की थी. इसके बाद जब EOW ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. तो उसमें खुलासा करते हुए कहा था कि जेल के अंदर सारा जेल स्टाफ पूरी तरह बिका हुआ था. ऊपर से नीचे तक हरेक को सुकेश पैसे देता था. वो भी एक महीने का एक करोड़. चार्जशीट के मुताबिक सुकेश के पास जेल में पूरे साल मोबाइल फोन था. आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11. इन्ही मोबाइल नंबरों से वो जेल में बैठ कर ही बाहर के लोगों को चूना लगाता था. उनसे पैसे ऐंठता था. साल भर में अकेले जेल में ही बंद एक बिजनेसमैन की पत्नी से उसने करीब 200 करोड़ रुपये वसूले थे. कई बार तो वो पैसा लेने के लिए जेल के स्टाफ को उन्हीं की गाड़ी से भेज दिया करता था.
7 अगस्त 2021 को दर्ज हुई थी पहली FIR तो जेल के बारे में आप ने जान लिया, अब बात करते हैं इस मामले की ताजा और तीसरी चार्जशीट की. हाल ही में अदालत में दाखिल की गई चार्जशीट इस बात की गवाही देती है कि दिल्ली पुलिस ने इस केस में किस तरह से परत दर परत सबूत इकट्ठा किए हैं. दरअसल, इस मामले में अदिति सिंह की शिकायत पर पहली एफआईआर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 7 अगस्त 2021 को दर्ज की थी. मगर इसके बाद में यह केस आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को ट्रांसफर कर दिया गया था.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










