
12 साल से किसी और के बच्चे को पालता रहा शख्स, DNA टेस्ट से भड़का, पत्नी ने सुलझाया पूरा मामला
AajTak
इस शख्स को जब पता चला कि वो अपने छोटे बेटे का पिता नहीं है, तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. बेटे की उम्र तब 12 साल थी. फिर उसकी पत्नी ने इस मामले की तह तक जाकर सच्चाई का पता लगाया.
एक महिला ने महज फन के लिए डीएनए टेस्ट करवाया था, लेकिन उसके रिजल्ट ने उनके पति को हैरान कर दिया. 47 साल की डॉना जॉनसन अमेरिका की साल्ट लेट सिटी में रहती हैं. उन्हें पता चला कि वह 12 साल से जिस बच्चे को पाल रही हैं, उसका असल पिता कोई और है. इस मामले का खुलासा होने के बाद वह बच्चे के असल पिता तक पहुंचीं. उनका कहना है कि ऑनलाइन डीएनए टेस्ट पढ़ते वक्त पहले उन्हें लग रहा था कि शायद कोई गलती हो गई है. लेकिन सब सच था.
रिजल्ट में पता चला कि डॉना के 47 साल के पति वैनर उनके बड़े बेटे के पिता हैं. लेकिन छोटे बेटे का पिता कोई और है. वो अब इस गुत्थी को सुलझाना चाहती थीं. उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्होंने जिस IVF क्लिनिक में ट्रीटमेंट कराया था, वहीं कोई गलती हुई होगी. अब उन्होंने अपनी पूरी कहानी बताई है.
2007 में गई थीं IVF क्लिनिक
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, डॉना ने बताया कि वह हाई स्कूल में अपने पति वैनर से पहली बार मिलीं. 2003 में शादी की और फिर एक बेटे को जन्म दिया. जो अभी 18 साल का है. उसका नाम वैनर जूनियर रखा गया है. फिर दोनों ने एक और बच्चे के लिए प्लानिंग की. लेकिन उनके पति की मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं थी, जिसके कारण नेचुरली उनके जरिए प्रेग्नेंट हो पाना नामुमकिन था. इसलिए मार्च 2007 में IVF ट्रीटमेंट कराने का फैसला लिया.
डॉना कहती हैं, 'हमने अपना पहला IVF राउंड लिया, जिसमें मेरे ऐग और उनका (वैनर) स्पर्म इस्तेमाल हुआ. लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. फिर उन्हीं गर्मियों में हमने दोबारा कोशिश की और इस बार ये काम कर गया.' फिर अगस्त 2008 में डॉना ने अपने छोटे बेटे टिम को जन्म दिया.
पूरा परिवार अब खुशी से रह रहा था. डॉना ने कहा कि बच्चे बड़े हो रहे थे. तो एक दिन अपनी विरासत के बारे में अधिक जानने के लिए सबने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया. छह हफ्ते बाद अगस्त 2019 में रिजल्ट आया. तभी टॉम के बारे में पता चला कि वैनर उसके पिता नहीं हैं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










