
100 दिन अस्पताल में बिताकर पहली बार घर आई प्रियंका-निक की बेटी, कपल ने शेयर किया फर्स्ट फोटो
AajTak
निक और प्रियंका ने बताया कि कैसे उनकी बच्ची पिछले 100 दिनों तक अस्पताल में रहने के बाद पहली बार घर आई है. फोटो की बात करें तो निक और प्रियंका इसमें साथ बैठे हैं. प्रियंका की गोद में उनकी बेटी मालती है, जिसे उन्होंने सीने से लगाया हुआ है.
मदर्स डे का दिन यूं तो सभी मांओं और उनके बच्चों के लिए खास था, लेकिन प्रियंका चोपड़ा के लिए इस दिन के मायने अलग हैं. उन्होंने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस को पहली बार इसी दिन गले से लगाया. 8 मई 2022 को दुनियाभर में मदर्स डे मनाया गया. इस खास दिन पर निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी की पहली तस्वीर को शेयर किया.
आखिरकार घर आ गई प्रियंका की नन्ही परी
निक और प्रियंका ने बताया कि कैसे उनकी बच्ची पिछले 100 दिनों से ज्यादा तक अस्पताल में रहने के बाद पहली बार घर आई है. फोटो की बात करें तो निक और प्रियंका इसमें साथ बैठे हैं. प्रियंका की गोद में उनकी बेटी मालती है, जिसे उन्होंने सीने से लगाया हुआ है. फोटो में बच्ची के चेहरे को निक और प्रियंका ने सफेद हार्ट इमोजी से ढका हुआ है.
कपल ने झेले दर्दभरे दिन
कैप्शन में अपनी कहानी बताते हुए निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, 'इस मदर्स डे पर हम बीते कुछ महीनों और रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे हैं. अब हमें पता है कि और भी कही लोगों ने ऐसी मुश्किल को झेला है. 100 से ज्यादा दिन NICU में बिताने के बाद हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'हर परिवार का सफर अलग होता है और उसमें विश्वास की जरूरत होती है. हमारे पिछले कुछ महीने चैलेंज से भरे थे. लेकिन अब एक बात साफ हो गई है कि हर पल परफेक्ट और कीमती है. हम बेहद खुश हैं कि हमारी बच्ची आखिरकार घर आ गई है. हम लॉस एंजलिस के Rady Children’s La Jolla and Cedar Sinai अस्पताल के हर डॉक्टर, नर्स और स्पेशलिस्ट को शुक्रिया कहना चाहते हैं, जिन्होंने निस्वार्थ होकर हमारी मदद की. हमारी जिंदगी का अगला चैप्टर अब शुरू हुआ है. M, मम्मी और डैडी तुमसे प्यार करते हैं.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











