
100 गज जमीन, वर्चस्व की जंग और 5 हत्याएं... एयरलाइंस के क्रू मेंबर मर्डर केस में बड़ा खुलासा
AajTak
यूपी के नोएडा में शुक्रवार को सड़क पर हुए खूनी खेल ने लोगों में दहशत फैला दी थी. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को अरेस्ट किया है. जिनसे पूछताछ में पता चला है कि ये वारदात एक जमीन के लिए टुकड़े और वर्चस्व की जंग में अंजाम दी गई थी. हैरानी वाली बात ये है कि इसकी साजिश जेल में रची गई थी.
नोएडा के पॉश इलाके सेक्टर-104 में दिनदहाड़े एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरज मान (32 साल) की शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सामने आया है कि हत्या की इस वारदात की जड़ 100 गज और वर्चस्व की जंग है, जो कि 15 साल से चली आ रही है. दिल्ली से शुरू हुआ जमीन का विवाद गैंगवार में बदला और अब तक 5 हत्याएं हो चुकी हैं.
दरअसल, सूरज मूल रूप से आउटर दिल्ली के नरेला क्षेत्र के खेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला था. कुख्यात अपराधी प्रवेशमान उर्फ सागर उसका बड़ा भाई है. आपसी रंजिश के कारण उसने गांव छोड़ दिया था और सेक्टर-110 नोएडा में रह रहा था. यहां पास में ही उसके गांव के कपिलमान उर्फ कल्लू का भी घर है.
ये भी पढ़ें- Noida में सरेराह मर्डर, कार में बैठे एयरलाइंस के क्रू मेंबर को बदमाशों ने गोलियों से भूना
प्रवेश और कपिल इस समय मंडोली जेल (दिल्ली) में बंद हैं. 15 साल से दोनों की पारिवारिक रंजिश चली आ रही है. दोनों के बीच गांव में 100 गज जमीन को लेकर विवाद शुरू हुआ था. यह विवाद वर्चस्व से जुड़ गया. इसके बाद दोनों के बीच खूनी खेल शुरू हुआ. इस कड़ी में कपिल गैंग ने साल 2019 में प्रवेश के चचेरे भाई अनिल मान की हत्या की.
2022 में कपिल के पिता की हत्या, प्रवेश मान गैंग पर आरोप
इसी साल प्रवेश के चाचा वीरेंद्र मान की भी हत्या हुई. प्रवेश के दोस्त मनीष मान पर जानलेवा हमला किया गया. बताया जाता है कि उसे निशाना बनाकर 19-20 गोलियां मारी गईं, मगर वो बच गया था. उधर, प्रवेश मान गैंग ने साल 2022 में कपिल के पिता की हत्या कराई. इससे पहले 2017 में कपिल के चाचा सूर्य प्रकाश उर्फ बबलू की हत्या की गई थी.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











