
10 बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा...19 साल में 11वीं बार मां बनी हरियाणा की सुनीता
AajTak
10 बेटियों के बाद बेटे के जन्म ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले के ढाणी भोजराज गांव में खुशी की लहर दौड़ा दी है. 19 साल में 11वीं बार मां बनी सुनीता ने बेटे को जन्म दिया, जिससे परिवार का लंबा इंतजार पूरा हुआ. सामाजिक तानों और आर्थिक संघर्षों के बावजूद संजय-सुनीता ने बेटियों को बराबरी का सम्मान दिया. मां-बेटा स्वस्थ हैं और गांव में परिवार को सम्मानित करने की तैयारी है.
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना ब्लॉक स्थित ढाणी भोजराज गांव में इन दिनों एक अनोखी खुशी की कहानी हर जुबान पर है. गांव के एक साधारण से परिवार में 19 साल के लंबे इंतजार के बाद बेटे का जन्म हुआ है. इस दंपती की इससे पहले 10 बेटियां हैं और 11वीं संतान के रूप में बेटे ने जन्म लिया है.
ढाणी भोजराज के रहने वाले संजय और उनकी पत्नी सुनीता की शादी को पूरे 19 साल हो चुके हैं.शादी के शुरुआती सालों से ही उन्हें बेटे की चाह थी, लेकिन समय के साथ उनके घर एक-एक कर 10 बेटियों ने जन्म लिया. संजय का कहना है कि उन्होंने हमेशा अपनी बेटियों को बेटे के समान ही माना. लोग ताने देते थे, तरह-तरह की बातें कहते थे, लेकिन हमने कभी बेटियों को बोझ नहीं समझा. संजय बताते हैं. उनकी सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है और 12वीं कक्षा में पढ़ रही है. बाकी बेटियां भी पढ़ाई कर रही हैं. संजय और सुनीता की कोशिश रही कि आर्थिक तंगी के बावजूद बेटियों की शिक्षा और परवरिश में कोई कमी न रहे. गांव के लोग बताते हैं कि संजय का परिवार हमेशा सादगी से रहा है. सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी बेटियों को संस्कार, शिक्षा और आत्मसम्मान दिया. यही वजह है कि आज यह परिवार इलाके में एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है.
11वीं संतान, और इस बार बेटे की सौगात
हाल ही में सुनीता ने 11वीं संतान को जन्म दिया. इस बार परिवार को बेटे की सौगात मिली. खास बात यह रही कि सुनीता की यह 11वीं डिलीवरी भी पूरी तरह नॉर्मल हुई. संजय ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी की डिलीवरी घर से करीब 50 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट अस्पताल में करवाई, ताकि बेहतर इलाज मिल सके. जन्म के समय नवजात में खून की कमी पाई गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत खून चढ़ाया. समय पर इलाज मिलने से बच्चे की हालत में सुधार हुआ. फिलहाल मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. डॉक्टरों की देखरेख में कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद परिवार अब राहत की सांस ले रहा है.
दादी की मन्नत हुई पूरी
बेटे के जन्म से परिवार में उत्सव जैसा माहौल है. घर में मिठाइयां बांटी जा रही हैं और दूर-दराज के रिश्तेदार भी बधाई देने पहुंच रहे हैं. संजय की मां माया देवी पोते के जन्म से बेहद खुश हैं. उनकी आंखों में खुशी के आंसू हैं. वह कहती हैं, भगवान ने मेरी वर्षों की मन्नत पूरी कर दी. इतने सालों से मन में एक ही इच्छा थी कि घर में एक पोता हो. संजय के पिता कपूर सिंह का पहले ही निधन हो चुका है. वह लोक निर्माण विभाग (PWD) में बेलदार के पद पर कार्यरत थे. पिता के जाने के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारियां संजय के कंधों पर आ गईं. इसके बावजूद उन्होंने कभी हालात से समझौता नहीं किया.

जहां आज सबसे पहले उन पत्थरबाजों से आपको खबरदार करना जरूरी है जो कोई भी राज्य हो. कोई भी जिला हो. एक तरह के पैटर्न पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं. ये चार तस्वीरें संभल से लेकर बरेली, जयपुर और अब दिल्ली तक की है. याद करिए उत्तर प्रदेश का संभल. जहां कोर्ट के आदेश से मस्जिद का सर्वे करने टीम पहुंचती है. भीड़ मस्जिद को लेकर अफवाह वाली साजिश में फंसकर पत्थर उठाती है. देखें खबरदार.

महिला मोर्चा दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में हुए पिछले विधानसभा चुनावों के अनुभवों से सीख लेकर पार्टी आगामी चुनावों की रणनीति तैयार करेगी. इसके तहत महिला मोर्चा धार्मिक और सामुदायिक बैठकों का आयोजन करेगा. इन कार्यक्रमों के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी शासित राज्यों द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई योजनाओं, सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़े कामों को सामने रखा जाएगा.

महाराष्ट्र में स्थानीय स्तर पर गठबंधन को लेकर AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट कहा है कि बीजेपी और AIMIM कभी एक साथ नहीं आ सकते. उन्होंने कहा कि जैसे समुद्र के किनारे एक नहीं हो सकते, वैसे ही बीजेपी और AIMIM का गठबंधन असंभव है. वारिस पठान ने बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर अपनी सफाई भी दी और बताया कि AIMIM का बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई इरादा ही नहीं है.










