
TMC ने की नेताजी से जुड़े गोपनीय दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग
AajTak
तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दावा है कि भारत सरकार के पास नेताजी से जुड़े बहुत सारे गोपनीय दस्तावेज हैं. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इन दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग की है.
TMC ने ‘ए हिस्ट्री ऑफ इंडियन नेशनल आर्मी 1942-45’ के गैर-संपादित और विस्तृत ड्राफ्ट को सार्वजनिक करने की मांग की है.1949-50 के दौरान रक्षा मंत्रालय के इतिहास विभाग ने इस दस्तावेज का संकलन किया था. जाने-माने इतिहासकार प्रफुल्ल चंद्र गुप्ता की निगरानी में इसे तैयार किया गया था. तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि क्यों मोदी सरकार ‘आजाद हिंद फौज़’ (INA) के इतिहास पर रक्षा मंत्रालय द्वारा तैयार की गई इस किताब को सार्वजनिक नहीं कर रही है?
सोनिया गांधी ने मनरेगा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कानून मनमोहन सिंह सरकार के दौर में आम सहमति से पास हुआ था. इससे करोड़ों गरीब ग्रामीण परिवारों को रोजगार व कानूनी अधिकार मिला, पलायन रुका और ग्राम पंचायतें मजबूत हुईं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले 11 साल में मनरेगा को कमजोर किया.

'32 धानमंडी' ढाका के किसी आम घर या पते का नाम नहीं है. ये बांग्लादेश के जीते-जागते इतिहास का नाम है, जिसके पन्ने बार बार पढ़े गए. कई बार इसे मिटाने की कोशिश भी हुई. लेकिन, क्या ऐसा संभव है? बांग्लादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान का यह घर हाल ही में कई बार हमले का शिकार हुआ है.

यह कहानी है हरीश की, जो ग्यारह सालों से एक बिस्तर पर पड़ा है, जहां उसकी केवल सांसें चल रही हैं, पर वह बिल्कुल ठीक नहीं है. उसकी जिंदगी और मौत के बीच जंग जारी है, और उसकी माँ मौत की दुआ मांग रही है. सुप्रीम कोर्ट अब 13 जनवरी को अंतिम फैसला करेगा कि क्या उसे इस तकलीफ भरी जिंदगी से मुक्त किया जाए. पिता अशोक राणा ने इलाज के लिए सब कुछ किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक हो चुका है और दिल्ली सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. दिल्ली की आबोहवा हर दिन खराब होती जा रही है, जिससे शहर गैस चेंबर जैसा लग रहा है. हालांकि सरकार के कुछ मंत्री यह कह कर स्थिति से दूरी बना रहे हैं कि मौसम पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है और पड़ोसी राज्यों का प्रभाव दिल्ली के वातावरण को नुकसान पहुंचाता है. यह स्थिति आम जनता के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि प्रदूषण से उनकी सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.









