
40 किलो की फुटबॉल वाला मैच रहा टाई, 700 साल पुरानी है ये परंपरा
AajTak
मकर संक्रांति के पावन पर्व को देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया गया. कहीं पतंगे उड़ीं तो कहीं दान पुण्य हुआ तो कहीं जलीकट्टू मनाया गया. वहीं इतिहास और संस्कृति के धनी राजस्थान के बूंदी जिले में मकर संक्रांति के पर्व पर 700 साल पुरानी परंपरा को जीवित रखा गया.
मकर संक्रांति के पावन पर्व को देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया गया. कहीं पतंगे उड़ीं तो कहीं दान पुण्य हुआ तो कहीं जलीकट्टू मनाया गया. वहीं इतिहास और संस्कृति के धनी राजस्थान के बूंदी जिले में मकर संक्रांति के पर्व पर 700 साल पुरानी परंपरा को जीवित रखा गया. (बूंदी से भवानी जी हाड़ा की रिपोर्ट) बूंदी जिले से 25 किमी दूर बरूंधन गांव में मकर संक्रांति पर एक अनोखी परम्परा निभाई जाती है. यहां दो गांव के लोग एक दूसरे को दड़ा (व्यर्थ के कपड़ों से बनी फुटबॉल जैसी बड़ी गेंद) खेलने के लिए ललकारते हैं. दड़ा खेलने का क्रम सुबह से शुरू हो शाम तक चलता है. इस खेल में 40 किलो का दड़ा तैयार किया जाता है. ये खेल दो टीमों के बीच होता है. इसकी तैयारी एक महीने पहले से ही होने लग जाती है.
यूपी के हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी. इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. विनय त्यागी पर यह हमला उनके आपराधिक इतिहास के कारण हुआ माना जा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है.

आरोप है कि उन्नाव रेप केस की नाबालिग पीड़िता को 11 से 20 जून 2017 के बीच कुलदीप सेंगर ने अगवा कर रेप किया. इसके बाद उसे 60 हजार रुपये में बेच दिया गया. बाद में पीड़िता को माखी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. आरोप यह भी है कि पीड़िता को पुलिस अधिकारियों की ओर से लगातार धमकाया गया और सेंगर के निर्देश पर चुप रहने का दबाव बनाया गया. इसके बाद रेप, अपहरण और आपराधिक धमकी सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया गया.

बेंगलुरु में दो गंभीर घटनाएं हुईं जहां पहली में एक लड़की को प्यार का प्रस्ताव अस्वीकार करने पर खुले में हमला किया गया. यह वारदात 22 दिसंबर को ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई जब आरोपी कार से नीचे उतरकर पीड़िता पर हमला कर गया, उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की. पीड़िता की शिकायत पर आरोपित की खोज जारी है. दूसरी घटना में, एक बैंकर की पत्नी को आरोपी बालमुरुगन ने मगाडी रोड के पास सरेआम गोली मारी. घटना के बाद आरोपी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.










