
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर हुआ बंद, रामबन में धंसी सड़क
AajTak
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक रविवार को एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया. जानकारी के मुताबिक रामबन जिले के केलामोड़ के पास नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है.
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक रविवार को एक बार फिर से अवरुद्ध हो गया. जानकारी के मुताबिक रामबन जिले के केलामोड़ के पास नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है. जब सड़क धंसी, उस वक्त वहां से एक ट्रक गुजर रहा था जो हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया. सड़क के एक बड़े हिस्से के धंसने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई है. Lt Governor @manojsinha_ declares heavy Snowfall as State Specific Natural Calamity under SDRF; 4x4 rescue vehicles, ambulances to be provided to Districts with immediate effect.#ResponsiveGovernance pic.twitter.com/PaJjstm999 बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से रामबन, किश्तवाड़ और बांदीपोरा के ऊंचाई वाले इलाकों में लो लेवल एवलॉन्च (हिमस्खलन) की वॉर्निंग जारी कर रखी है.
असम के नामरूप में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा और घुसपैठियों को बचाने का आरोप मढ़ दिया. वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल में भी घुसपैठिए के मुद्दे पर पीएम मोदी ने ममता की पार्टी को घेरा. जबकि विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी जानबूझकर ऐसे मुद्दे को उठाकर खौफ पैदा करना चाहती है. ऐसे में सवाल ये कि क्या घुसपैठ मुद्दा है या बहाना? क्या अगले साल होने वाले बंगाल और असम चुनाव में घुसपैठ का मुद्दा चलेगा? देखें दंगल.

केंद्र सरकार के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने समिति की उस सिफारिश को स्वीकार किया है, जिसके तहत संरक्षित क्षेत्र, इको-सेंसिटिव जोन, टाइगर रिजर्व, आर्द्रभूमि और इनके आसपास के क्षेत्रों में खनन पर पूरी तरह रोक रहेगी. केवल राष्ट्रीय हित में आवश्यक, रणनीतिक और गहराई में स्थित खनिजों के लिए सीमित छूट दी जा सकती .

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद VB-G RAM G बिल 2025 लागू होने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे करीब दो दशक पुराना मनरेगा कानून नए ढांचे में बदल गया है. नए कानून में ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार गारंटी 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है. फंडिंग में केंद्र और राज्यों के बीच 60:40 का बंटवारा तय किया गया है और बुआई-कटाई के दौरान 60 दिन तक काम रोकने का प्रावधान जोड़ा गया है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर कहा कि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं और हालात काफी कठिन हैं. हालात कठिन होने के बावजूद अधिकतम सुरक्षा के लिए वहां के हिंदुओं को एकजुट रहना होगा. दुनियाभर के हिंदुओं को उनकी मदद करनी चाहिए. वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने किसी भी कांग्रेस नेता के साथ मतभेद की बात को खारिज करते हुए कहा कि वह और मुख्यमंत्री आपस में भाइयों की तरह काम कर रहे हैं. सदाशिवनगर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'क्या मुख्यमंत्री और मैं भाइयों की तरह काम नहीं कर रहे हैं? मेरा किसी भी कांग्रेस नेता से कोई मतभेद नहीं है.'

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट यात्री और एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट के बीच विवाद हुआ. यात्री ने मारपीट का आरोप लगाया, जबकि पायलट ने जातिसूचक टिप्पणी और परिवार को धमकी देने का दावा किया. एयरलाइन ने जांच के आदेश दिए हैं और पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी मामले की जांच शुरू कराई है.

उत्तराखंड के रुड़की के लंढौरा क्षेत्र के रनसुरा गांव में खेत के पॉपुलर पेड़ पर गुलदार उल्टा लटका मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गुलदार का पैर टहनी में फंसा था और वह घंटों छटपटाता रहा. सूचना के बाद वन विभाग ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर पेड़ काटा और गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद किया.

जम्मू-कश्मीर में गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. दावर कस्बे में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जबकि रजदान टॉप और तुलैल घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है. लगातार बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है. बांदीपोरा–गुरेज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है.






