
होली में घर जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे चलाने जा रहा 28 स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
AajTak
भारतीय रेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया है. यह स्पेशल ट्रेनें सेंट्रल रेलवे की ओर से संचालित की जाएंगी. स्पेशल ट्रेन अलग-अलग रूट के लिए चलेंगी. यह ट्रेन मुंबई-नागपुर और नागपुर से पुणे के लिए चलाई जाएंगी.
भारतीय रेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान कर दिया है. यह स्पेशल ट्रेनें सेंट्रल रेलवे की ओर से संचालित की जाएंगी. स्पेशल ट्रेन अलग-अलग रूट के लिए चलेंगी. यह ट्रेन मुंबई-नागपुर और नागपुर से पुणे के लिए चलाई जाएंगी. आइए जानते हैं इन ट्रेनों की टाइमिंग और पूरा शेड्यूल...
1. सीएसएमटी-नागपुर-सीएसएमटी सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (8 ट्रिप) ट्रेन नंबर 02139 सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च को (रविवार और मंगलवार) को 00.20 बजे चलेगी और उसी दिन नागुपर 15.10 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02140 नागपुर से 9 मार्च, 11 मार्च, 16 मार्च और 18 मार्च (रविवार और मंगलवार) को 20.00 बजे चलेगी और अगले दिन CSMT रेलवे स्टेशन पर 13.30 बजे पहुंच जाएगी.
हॉल्ट: दादर, थाणे, कल्यान, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव और वर्धा.
2. सीएसएमटी-मडगांव-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल (4 ट्रिप) ट्रेन नंबर 01151 सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन CSMT रेलवे स्टेशन से 06 मार्च और 13 मार्च (गुरुवार) को 00.20 बजे चलेगी और उसी दिन 13.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. वापसी में 01152 सप्ताहिक स्पेशल 06 & 13 मार्च (गुरुवार) को 14.15 बजे चलेगी और अगले दिन CSMT स्टेशन पर 03.45 बजे पहुंच जाएगी.
हॉल्ट: दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम.
3. LTT-मडगांव -LTT सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (4 ट्रिप) ट्रेन नंबर 01129, 13 मार्च और 20 मार्च (गुरुवार) को 22.15 बजे एलटीटी से चलेगी और अगले दिन मडगांव 10.30 बजे पहुंचेगी. वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 01130 सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मार्च और 21 मार्च को 14.30 बजे मडगांव से चलेगी और नेक्स्ट डे 04.05 बजे LTT पहुंच जाएगी.

एक महिला ने अपने 500 साल पुराने घर को बुलडोजर से ध्वस्त होने से बचाने के लिए उसे खुद से तोड़ने का फैसला लिया. क्योंकि वह घर को तोड़ना नहीं बड़ी उसकी एक-एक ईंट निकालकर उसे दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहती थी. ताकि, उन सारे मैटेरियल का इस्तेमाल कर फिर से हुबहु पहले की तरह घर को रिकंस्ट्रक्ट कर सके. ऐसा उन्होंने किया भी. अब जानते हैं इसमें उन्हें कितना वक्त लगा और कैसे उन्होंने इस काम को अकेले अंजाम दिया.

IIT में एडमिशन के लिए होने वाली JEE Advanced की परीक्षा में आने वाले समय में बदलाव देखने को मिलेगा. बता दें कि IIT काउंसिल एडेप्टिव टेस्टिंग सिस्टम लागू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत छात्रों के लेवल के मुताबिक सवाल रियल-टाइम में चेंज होंगे. इससे एग्जाम की क्वालिटी बढ़ेगी और छात्रों पर दबाव कम बनेगा.

Aaj 8 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 8 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12.24 बजे तक फिर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र, चंद्रमा- सिंह में शाम 18.39 बजे तक फिर कन्या में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.07 बजे से दोपहर 12.49 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.46 बजे से दोपहर 15.04 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न संस्कृतियां पनपती हैं. इनमें से कुछ काफी बड़े भूभाग में फैली हुई हैं और उनके रस्म और रिवाजों से हम सब परिचित होते हैं. वहीं कुछ विशेष जतीय समूह सुदूर इलाकों में काफी कम संख्या में हैं और इनकी परंपराएं भी काफी पुरानी और अनूठी हैं, जो आधुनिक समाज के लिए थोड़ी असामान्य लग सकती है. आज हम ऐसी एक जातीय समुदाय के बारे में जानेंगे, जिनके बीच शादी पक्की करने के लिए चिकन खिलाने का अनूठा रिवाज है.









