
हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी ने क्रू मेंबर के काम से खुश होकर गिफ्ट में दी लाखों की कार
AajTak
कैरी फिल्म में डॉक्टर रोबोटनिक के तौर पर वापसी कर रहे हैं जो कि 2020 में आई फिल्म Sonic the Hedgehog की सीक्वेल है. पैरामाउंट पिक्चर्स फिल्म सीरीज की ये फिल्म वीडियो गेम बेस्ड फिल्म है जिसे जापानी वीडियो गेमेर सेगा ने डेवलप किया है.
हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की आने वाली फिल्म Sonic the Hedgehog 2 को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. इस बीच, जिम कैरी ने फिल्म के क्रू मेंबर को नई कार गिफ्ट की है. इसे लेकर हॉलीवुड में काफी चर्चा है. फिल्म में क्रू के कामकाज से खुश होकर जिम कैरी ने Chevy Blazer RS कार गिफ्ट की है जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये (40 000 डॉलर) बताई जा रही है. क्या है फिल्म में जिम कैरी का किरदार?More Related News













