हेरात पर तालिबान के कब्जे के बाद 207 कॉर्प्स कमांडर समेत पुलिस चीफ और सभी सरकारी अधिकारियों ने किया सरेंडर
ABP News
Taliban Capture Herat: अमेरिकी सेना का ताजा खुफिया आकलन बताता है कि काबुल 30 दिन के अंदर चरमपंथियों के दबाव में आ सकता है.
Taliban Capture Herat: अफगानिस्तान में स्थिति काफी विकट बनी हुई है. यहां के करीब दो तिहाई इलाकों को तालिबान के लड़ाके जीत चुके हैं. टोलो न्यूज़ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हेरात को तालिबान के नियंत्रण में लेने के बाद गवर्नर समेत सभी सरकारी अधिकारियों, पुलिस चीफ, एनडीएस ऑफिस के हेड, पूर्व मुजाहिदीन लीडर मोहम्मद इस्माइल खान, डिप्टी मिनिस्टिर ऑफ इटीरियल फॉर सिक्योरिटी के साथ ही 207 जफर कॉर्प्स कमांडर ने सरेंडर कर दिया है. तीसरे बड़े शहर पर ताबिलान का कब्जाMore Related News