
हेयर सैलून में पूजा की थाली से शख्स ने चुराए पैसे, वीडियो हुआ वायरल
AajTak
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक सुरक्षा गार्ड उन लोगों से कुछ कदम पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है और उसे अपने सामने हो रही चोरी का पता नहीं है.
एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक स्टोर/हेयर सैलून में चोरी होती दिख रही है. फुटेज में दो लोग रिसेप्शन डेस्क पर कर्मचारी को बातों में उलझाकर ध्यान भटकाते हैं. इस बीच एक व्यक्ति पूजा की थाली से रुपये चुराकर छुपा लेता है. सुरक्षा गार्ड और कर्मचारी कुछ कदम पीछे खड़े हैं और चोरी से बेखबर हैं. दोनों चोर वीडियो के अंत में सैलून से बाहर निकल जाते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी में चोरी का चौंकाने वाला फुटेज वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी सामने आई. कुछ लोग गुस्सा दिखा रहे हैं, तो कुछ चोरों की चालाकी का मजाक कर रहे हैं. कई ने गार्ड और रिसेप्शनिस्ट की सतर्कता की कमी पर सवाल उठाया. कुछ ने लिखा कि ऐसे गार्ड का मतलब क्या, जो सामने हो रही चोरी भी नहीं देख सके. वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि स्टोर/सैलून में सुरक्षा और ध्यान की कमी के कारण चोरी आसानी से हो सकती है.
सुरक्षा गार्ड और स्टाफ बेखबर इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर बहस छिड़ गई है. कई यूज़र्स ने गुस्सा जाहिर किया, तो कुछ ने चोरों के हुनर पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की. एक यूजर ने लिखा, "अगर उन्होंने इस प्रतिभा का उपयोग कुछ अच्छे उद्देश्यों के लिए किया होता, तो भारत आज बेहतर स्थिति में होता. " दूसरे ने मजाक में कहा, “मंदिर के पैसे चुरा रहा है, इसकी फील्डिंग लगाने वाली है अब. ”एक तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, "वाह! अच्छा हुआ कि सीसीटीवी का आविष्कार हो गया. अगर ऐसा न होता, तो वह आईफोन की कतार में खड़े किसी आम आदमी से भी ज्यादा कमा लेता.
गार्ड और स्टाफ की सतर्कता की कमी पर भी सवाल एक यूजर ने गार्ड और स्टाफ की सतर्कता की कमी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने लिखा, "ऐसे गार्ड का क्या मतलब है जिसे इस बात का अंदाज़ा ही नहीं है?"एक अन्य ने टिप्पणी की, "पैसे साफ करने का यह कितना शानदार काम है, इस आदमी में बहुत प्रतिभा है, यहां तक कि पीछे खड़ा गार्ड भी इसे नहीं देख सका." "लड़का जरा भी होशियार नहीं है; वो तो बेवकूफ़ है... दरअसल, उसके हाव-भाव देखकर लगता है कि कोई भी सतर्क व्यक्ति उसे पीछे से पकड़कर जोरदार दो थप्पड़ जड़ देगा. रिसेप्शन पर बैठी लड़की और पीछे खड़ा गार्ड, दोनों ही सतर्क नहीं हैं. आजकल लोग जिम्मेदारी से काम नहीं करते. ज्यादातर टियर 2/3 निजी बिजनेस मेस का यही हाल है। नौकरी के नाम पर, ये बस खानापूर्ति कर रहे हैं," एक और ने लिखा।

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









