
हिमांशी खुराना से फैन ने कहा- बिना लिप फिलर के फोटो शेयर करो, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
AajTak
हिमांशी खुराना ने इन्हें रिप्लाई करते हुए लिखा, "हा हा हा, लिप फिलर नैचुरल मिले मम्मी से. मैं बस अपने लिप्स को कई बार ओवरलाइन कर लेती हूं." इसी दौर हिमांशी से एक फैन ने पूछा कि वह शादी कब कर रही हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि क्यों, कन्या दान करना है तुम्हें?
पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस हिमांशी खुराना ने हाल ही में फैन्स का मनोरंजन करने के लिए इंस्टाग्राम लाइव सेशन किया. इसमें फैन्स द्वारा पूछे सवालों का हिमांशी ने खुलकर जवाब दिया. स्किन केयर से लेकर लिप फिलर और शादी से जुड़े फैन्स ने सवाल पूछे. एक फैन ने हिमांशी से पूछा कि मैम, क्या आप अपनी कोई पुरानी फोटो शेयर कर सकती हैं? बिना लिप फिलर के लेकिन.More Related News













