
'हां मैंने 15 लाख दिए थे!' पटवारी परीक्षा की टॉपर ने वीडियो जारी कर कहीं ये बातें
AajTak
पटवारी परीक्षा में हुई धांधली की खबरों के बीच छठी रैंक टॉपर के वीडियो ने तूफान-सा खड़ा कर दिया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी इस वीडियो में टॉपर ने खुद माना है कि उन्होंने और उनके परिवार ने 15 लाख रुपये की देकर इस परीक्षा में सेलेक्शन पाया है. साथ ही उन्होंंने लोगों से एक भावुक अपील भी की है.
मध्यप्रदेश में हुई पटवारी परीक्षा में धांधली के आरोपों के बीच इस परीक्षा में छठी रैंक की टॉपर मधुलता गड़वाल के वीडियो ने आग में घी का काम किया है. मधुलता गड़वाल ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि उन्होंने और उनके परिवार ने 15 लाख रुपये देकर सेलेक्शन लिया है. यह वीडियो कांग्रेस पार्टी के हवाले से जारी किया गया है.
aajtak.in को मिले इस वायरल हो रहे वीडियो में मधुलता नाम की युवती ने दावा किया है उनका नाम मधुलता गड़वाल है. मेरे पिता का नाम लालपति राम है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे बारे में जो चर्चा चल रही है कि मैंने 15 लाख दिए तो उस पर मैं कहना चाहती हूं. हां मैंने 15 लाख दिए.
अगर कोई आपको ऐसे ऑफर दे तो आप नहीं मानेंगे.
मैंने इसके लिए माना, मेरे पापा ने भी माना. उन्होंने आगे कहा कि इसका ये मतलब नहीं है कि मैंने पढ़ाई नहीं की. मैंने भी तैयारी की. साथ ही माना कि अभी तक जो भी हुआ इसमें मेरी भी गलती है. उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि मुझे पोस्ट मत दीजिए. हम लोगों को निकाल दीजिए लेकिन हम लोगों की वजह से बाकी को कुछ न हो. साथ ही लोगों से अपील की है कि हमलोगों को इतन गलत न समझें, अगर आपको कोई ऑफर करता तो आप भी यही करते.
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को पटवारी परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद आरोप लगाया गया कि ज्यादातर टॉपर वो हैं, जिन्होंने ग्वालियर के एक एग्जाम सेंटर में परीक्षा दी थी. इस पर शक तब और गहराया जब मंडल की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट ही जारी नहीं की गई. छात्रों ने मांग की कि टॉपर लिस्ट जारी हो और किसने कहां पेपर दिया है ये भी बताया जाए. 10 जून को टॉपर लिस्ट जारी की गई. तब पता चला कि टॉप 10 में से 7 उम्मीदवारों ने ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज एग्जाम सेंटर में परीक्षा दी थी. इसी के बाद परीक्षा पर सवाल उठने लगे. इस मामले में 13 जुलाई को प्रदेश के कई शहरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









