
हत्यारे आशिक को 'वीगन' बनाने के लिए 'माशूका' ने हदें पार कर दी हैं!
AajTak
एक मॉडल ने सालों तक अंजाने में हत्यारे के साथ रिश्ते को लेकर बात की. माल्टा की स्टेला पेरिस ने बताया कि उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि उसका पार्टनर क्रिस्टोफर गेस्ट दरअसल एक खूंखार हत्यारा है.
सालों तक एक शख्स के साथ रिश्ते में रहने के बाद अचानक उसके हत्यारे होने का सच मालूम पड़ने पर स्टेला पेरिस के पांव तले जमीन खिसक गई. यूके की एक 36 साल की मॉडल स्टेला ने बीबीसी टीवी रिसर्चर क्रिस्टोफर गेस्ट मोरे की कई साल तक डेट किया लेकिन उन्हें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह एक खूनी है. वहीं अब जब सालों तक भागने के बाद क्रिस्टोफर जेल की सजा काट रहा है तो स्टेला ने उसे वीगन बनाने का फैसला किया है.
स्टेला को सालों साथ रहने के बाद एक रोज पता चला कि उसके साथ Andrew Lamb नाम से रह रहे क्रिस्टोफर ने साल 2003 में चार साथियों के साथ मिलकर एक अन्य साथी ब्रायन वाटर्स की हत्या कर दी थी. उन्होंने 44 साल के ब्रायन को उसके ही बच्चों के सामने उसके पांव से उल्टा लटकाकर पहले पीटा और फिर पिघलते प्लास्टिक से जला दिया था.
मोरे और उसके साथियों ने £20,000 (लगभग 20 लाख रुपये) के ड्रग्स के कर्ज को न चुकाने के लिए ब्रायन की जान ले ली थी. इस हमले में ब्रेन में ब्लीडिंग, हार्ट में चोट और पसलियों के फ्रैक्चर सहित कई चोटों के कारण ब्रायन की मौत हो गई थी. हत्या करके भागे मोरे को पुलिस पकड़ ही नहीं सकी और मई 2012 में उसकी मुलाकात स्टेला से हुई और दोनों रिश्ते में आ गए. स्टेला क्रिस्टोफर के काले अतीत से पूरी तरह अंजान थी.
लेकिन आखिरकार इंटरपोल ने साल 2019 में मोरे को गिरफ्तार कर लिया और साल 2021 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. मामले को लेकर पिछले साल माल्टा की स्टेला ने मोरे के साथ बिताए अपने समय के बारे में डेली स्टार से बात भी की थी.
एक वीगन एक्टिविस्ट और बेबीस्टेशन प्रिजेंटर स्टेला ने बताया- मैं उससे जेल में मिलने जाने के बारे में सोच रही हूं. मैं चाहती हूं कि वह वीगन बन जाए ताकि शायद मैं कम से कम कुछ जानवरों को बचा सकूं. उसने जो किया है, उसकी भरपाई कभी नहीं होगी लेकिन मैं फिर भी ऐसा करना चाहती हूं. मैं ये भी जानती हूं कि वो इस बात के लिए मेरा मजाक उड़ाएगा.
रेडियोग्राफर स्टेला ने कहा कि उन्हें यह समझने में काफी समय लगा कि वह एक हत्यारे के साथ रह रही थीं, खा रही थीं और सो रही थीं. उसके अपराध के बारे में पता चलने के बाद से वह परेशान है और इसके कारण उसे लोगों पर से भरोसा उठ गया है. इसके बावजूद वह जेल में जाकर क्रिस्टोफर को वीगन बनने के लिए समझाने की कोशिश करेंगी.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











