
स्टेशन पर टांगा RESUME, 3 घंटे में युवक को मिल गई नौकरी
AajTak
लंदन के 24 वर्षीय हैदर मलिक को कोरोना काल के दौरान नौकरी नहीं मिल रही थी. उसने जॉब ढ़ूढने का एक नायाब तरीका खोजा. ट्रेन स्टेशन पर पॉप-अप स्टैंड लगाने के कुछ घंटों में ही उसको नौकरी मिल गई.
लगातार इंटरव्यू देने के बाद जब एक शख्स को नौकरी नहीं मिली तो उसने जॉब ढ़ूढने का एक नायाब तरीका खोजा. ट्रेन स्टेशन पर पॉप-अप स्टैंड लगाने के कुछ घंटों में ही उसको नौकरी मिल गई. द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के 24 वर्षीय हैदर मलिक को कोरोना काल के दौरान नौकरी नहीं मिल रही थी.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












