
स्क्रीन पर पहली बार होली सेलिब्रेशन सलमान को बनाएगा 'सिकंदर'? इस वजह से खास है 'बम बम भोले' गाना
AajTak
'सिकंदर' के टीजर्स को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबीं' भी पसंद किया गया. अब फिल्म का दूसरा गाना 'बम बम भोले' रिलीज हो गया है और 'सिकंदर' की हाइप बनाने के लिए इस गाने का रोल बहुत बड़ा होने वाला है. आइए बताते हैं कैसे...
आखिरी बार 'टाइगर 3' (2023) में लीड रोल निभाते नजर आए सुपरस्टार सलमान खान, अब दो साल बाद अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. आमिर खान की 'गजनी' और अक्षय कुमार के साथ 'हॉलिडे' जैसी हिट्स दे चुके साउथ के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास की फिल्म 'सिकंदर' में सलमान लीड रोल में हैं.
फिल्म के टीजर्स को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबीं' भी पसंद किया गया. अब फिल्म का दूसरा गाना 'बम बम भोले' रिलीज हो गया है और 'सिकंदर' की हाइप बनाने के लिए इस गाने का रोल बहुत बड़ा होने वाला है. आइए बताते हैं कैसे...
पहली बार पर्दे पर होली सेलिब्रेट कर रहे सलमान 'बम बम भोले' का सबसे बड़ा एक्स फैक्टर ये है कि इस गाने में शायद सलमान पहली बार बड़े पर्दे पर होली सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. हो सकता है कि आपने गौर ना किया हो लेकिन सलमान जिन गानों में पर्दे पर उड़ते गुलाल के बीच नजर आए हैं, वो असल में होली के मौके पर नहीं हैं.
हवा में घुले रंगों के बीच सलमान की इमेज लोगों को दो गानों से सबसे ज्यादा याद आती है. पहला है 'हेलो ब्रदर' का गाना 'चांदी की डाल पर' और दूसरा है 'बजरंगी भाईजान' का 'सेल्फी ले ले रे'. 'हेलो ब्रदर' वाला गाना जन्माष्टमी के मौके पर होने वाले मटकी फोड़ सेलिब्रेशन का हिस्सा है और इस सेलिब्रेशन में भी गुलाल के रंगों का काफी योगदान रहता है.
'बजरंगी भाईजान' का गाना 'सेल्फी ले ले रे' असल में कुरुक्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर में लगने वाले मेले का रीक्रिएशन है. शुरुआत से फिल्म देखने पर आपको पता चलेगा कि कहानी में गुम हुई पाकिस्तानी बच्ची मालगाड़ी में बैठकर कुरुक्षेत्र पहुंच जाती है. यहां पर बच्चे और जवान, भगवान हनुमान की वेशभूषा पहने एक हनुमान मंदिर के बाहर सेलिब्रेट करते नजर आते हैं. इसी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए कुरुक्षेत्र पहुंचे पवन कुमार चतुर्वेदी यानी सलमान खान, उस बच्ची से टकराते हैं.
गाने में आपको हवा में उड़ता लाल गुलाल दिखेगा, ये रंग हनुमान जी के साथ भी जुड़ा हुआ है और उनकी पूजा में लाल सिंदूर का विशेष महत्व है. कुरुक्षेत्र के हनुमान मंदिर पर लगने वाला मेला फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले पहले मंगलवार को, यानी पूर्णिमा के दिन मनाई जाने वाली होली से कुछ ही दिन पहले पड़ता है. इसलिए मेले में आए भक्त भगवान हनुमान की पूजा के साथ अपनी होली की शुरुआत करते हैं. 'बजरंगी भाईजान' का गाना इसी सिचुएशन पर है और सलमान की एंट्री हवा में उड़ते जिस लाल रंग से होती है, वो होली का रंग नहीं है.

एक्टर धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया. उनके अंतिम संस्कार और प्रार्थना सभाओं में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार और प्रशंसक शामिल हुए थे. थिएटर ओनर मनोज देसाई ने हेमा मालिनी द्वारा अलग प्रार्थना सभा आयोजित करने को समझदारी बताया और कहा कि अच्छा हुआ कि वो देओल परिवार की प्रेयर मीट में नहीं आईं.












