
सोनू सूद ने छोड़ी थी कंगना की फिल्म, दोस्ती में आई दरार, बोले- ये उनकी बेवकूफी...
AajTak
सोनू सूद ने कंगना रनौत से अपनी टूटी दोस्ती पर बात की है. साल 2019 में एक्टर ने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' को बीच में छोड़ दिया था. तब से दोनों के बीच अनबन चल रही है. अब सोनू सूद ने बताया है कि पिछले 5 सालों से उनकी कंगना से कोई बात नहीं हुई है.
सोनू सूद अपनी फिल्म 'फतेह' को लेकर उत्साहित हैं. 10 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस बीच सोनू ने एक्ट्रेस कंगना रनौत से अपनी टूटी दोस्ती पर बात की है. साल 2019 में एक्टर ने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' को बीच में छोड़ दिया था. तब से दोनों के बीच अनबन चल रही है. अब सोनू सूद ने बताया है कि पिछले 5 सालों से उनकी कंगना से कोई बात नहीं हुई है.
कंगना-सोनू की अब नहीं होती बात
एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने कहा कि फिल्म 'मणिकर्णिका' को छोड़ने से पहले उनके और कंगना के बीच अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. उन्होंने कहा, 'मैंने मणिकर्णिका को इसलिए भी छोड़ा था क्योंकि कंगना मेरी दोस्त थी. अब हमारी बात नहीं होती है. लेकिन मैं उनके परिवार - उनकी मां, पिता और बहन से काफी क्लोज रहा हूं. वो मुझसे बहुत प्यार से मिलते हैं. मेरा एक नियम रहा है कि अगर मैं कभी किसी के करीब रहा हूं या किसी का दोस्त रहा हूं, अगर हमारे बीच कोई दिक्कत होती है तो मैं उनके खिलाफ कभी नहीं बोलूंगा.'
सोनू ने आगे कहा, 'लोग जो चाहे वो कह सकते हैं. लेकिन मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा. मैं ये सोचकर परेशान हो सकता हूं कि ये इंसान मेरा अच्छा दोस्त था और अब ये मेरे लिए ऐसी बातें कह रहा है. मैं मानता हूं कि ये उनकी (कंगना) बेवकूफी है, वो बुरी इंसान नहीं हैं. लेकिन कभी-कभी जब आप कुछ बातें लिखते या कहते हैं, तो आप ठीक से उनके बारे में सोचते नहीं हैं. मैं भी इससे गुजरा हूं और मैंने भी भोलेपन में बहुत-सी चीजें की हैं. हालांकि मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है. ये उनकी खुद की सोच है, मैं इसका जवाब देने में दिलचस्पी नहीं रखता.'
बातचीत के दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्या कंगना रनौत ने उन्हें दूसरी फिल्म ऑफर की है? इसपर सोनू सूद ने जवाब दिया, 'नहीं, हमने मणिकर्णिका के बाद से एक दूसरे से बात ही नहीं की है. हमारा एक कॉमन दोस्त भी है अजय, वो हम दोनों के क्लोज है. उसने हमें एक दूसरे से कुछ बार मिलाने की कोशिश भी की है, लेकिन मैंने उससे कहा कोई बात नहीं, उन्हें अपने स्पेस में खुश रहने दो.'
क्यों हुई थी दोनों में अनबन?

प्रीति जिंटा ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को मास्टरपीस बताया. उन्होंने अकेले थिएटर में फिल्म देखी और कहा कि 3.5 घंटे पलक झपकते बीत गए, दोबारा देखने को तैयार हूं. आदित्य धर की निर्देशित स्पाई थ्रिलर अब तक 380 करोड़ कमा चुकी है. रणवीर, अक्षय खन्ना, संजय दत्त की पावरफुल परफॉर्मेंस और देशभक्ति की कहानी फैंस को खूब पसंद आ रही है.

ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ईशान खट्टर की फिल्म 'होमबाउंड', गदगद हुए करण जौहर, बोले- सपने सच...
फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. धर्मा प्रोडक्शन की ये फिल्म नीरज घेवान ने डायरेक्ट की है. इसमें विशाल जेठला, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. करण जौहर ने इस उपलब्धि पर अपनी खुशी और गर्व व्यक्त किया है और पूरी टीम को बधाई दी है.

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने गौसेवा की, सात्विक भोजन किया और सोमनाथ मंदिर के अवशेषों के दर्शन किए. व्लॉग में अर्चना के बेटे आयुष्मान ने अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट मिलने की खुशी जाहिर की, जबकि गुरुजी ने उनके बेटों को फोकस और किरदार में घुसने जैसे एक्टिंग के खास गुर सिखाए.










