
सोनू निगम संग काम करना चाहती हैं इंडियन आइडल विनर बनीं मानसी घोष, जीते इतने लाख
AajTak
इंडियन आइडल 15 की विजेता मानसी घोष का नाम अब हर कोई जानने लगा है.सिंगर ने शो जीतने के बाद इंडिया टुडे/ आजतक से बात की. इस दौरान उन्होंने शो जीतने से लेकर अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. साथ ही मानसी ने सिंगर अरिजीत सिंह और सोनू निगम के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की.
संडे की शाम टीवी के दर्शकों के लिए काफी शानदार साबित हुई. इस दौरान सोनी टीवी के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' के विजेता को अनाउंस किया गया. कोलकाता की मानसी घोष जो सिर्फ 24 साल की हैं, उनके सिर पर इंडियन आइडल का ताज सजाया गया. उन्हें एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चैक और एक गाड़ी भी मिली. मानसी ने सुभाजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर को मात देकर इस खिताब को अपने नाम किया.
इंडियन आइडल विनर मानसी घोष से खास बातचीत
शो जीतने के बाद मानसी ने इंडिया टुडे/आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शो जीतने से लेकर अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सिंगर अरिजीत सिंह और सोनू निगम के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की. मानसी ने इंडियन आइडल में आने से पहले कई सारे रीजनल सिंगिंग कॉम्पिटीशन्स में पार्ट लिया था. इस बीच जब उनसे इंडियन आइडल में आने का कारण पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि वो रीजनल शो करने के बाद नेशनल टीवी पर आना चाहती थीं.
वो पहले से ही इंडियन आइडल शो की फैन रही हैं. मानसी शो के जरिए ज्यादा लोगों के बीच पहुंचना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इसके लिए ऑडिशन भी दिया था. जहां शो में कई सारे टैलेंटेड सिंगर्स थे, मानसी को पहले से पूरा विश्वास था कि वो शो जीत सकती हैं. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग, मेहनत और किस्मत पर भरोसा किया. उन्हें शो के इस सीजन का हिस्सा बनने पर काफी खुशी महसूस हुई है.
कुछ लोगों का मानना है कि मानसी सिर्फ पार्टी या आइटम नंबर वाले गाने ही परफॉर्म कर सकती हैं. जब उनसे इसपर सवाल किया गया, तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि वो हर किस्म के गानों को परफॉर्म कर चुकी हैं. उन्होंने डांस नंबर्स के अलावा क्लासिकल भी गाया है. उन्होंने फास्ट गाने पसंद जरूर हैं लेकिन वो हर तरह का गाना गा सकती हैं. उनका मानना है कि लोगों को किसी भी सिंगर के बारे में ये नहीं सोचना चाहिए कि वो सिर्फ एक ही तरह का गाना कर सकते हैं. बतौर सिंगर उन्हें हर तरह की चीजें आजमाते रहनी चाहिए.
लाइव शोज में परफॉर्म, अरिजीत के साथ कोलैब करना चाहती हैं मानसी

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












