
सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुले कौन से राज? भाई ने बताया
AajTak
सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार में किया जाएगा. सोनाली फोगाट की मौत को लेकर शुरुआती तौर पर हार्ट अटैक की बात कही जा रही थी वहीं तीन दिन बाद हुए पोस्टमॉर्टम के बाद मामला ही बदल गया. गोवा पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. शव लेकर हिसार जाते समय सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने ये खुलासा किया है कि आखिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या-क्या सामने आया है?
टिकटॉक स्टार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता बनीं सोनाली फोगाट का शव हरियाणा के हिसार पहुंच गया है. 25-26 अगस्त की देर रात सोनाली फोगाट का शव गोवा से हिसार लाया गया. शव के साथ सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका भी थे. रिंकू ने शव लेकर हिसार जाते समय दिल्ली में ये खुलासा किया है कि सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया तो उसमें क्या तथ्य सामने आए हैं?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने कहा है कि हमें ऐसा लग रहा था कि कुछ गड़बड़ है और ऐसा ही सामने आया है. उन्होंने कहा कि हम शुरू से ही सोनाली की मौत हार्ट अटैक से होने की बात से इनकार करते रहे हैं. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट की मौत की वजह चार चोटें और जहर होने की बात सामने आई है.
रिंकू ने जांच पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि अब तक चल रही जांच से हम संतुष्ट हैं. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि हमें सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके सहयोगी सुखविंदर पर शक है. सोनाली की हत्या में ये दोनों शामिल हैं. गौरतलब है कि सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी.
Delhi | Mortal remains of BJP leader Sonali Phogat being taken to her residence in Hisar, Haryana We always felt that there was foul play & the same thing came out. So far, we are satisfied with the ongoing investigation... We demand justice: Rinku, brother of Sonali Phogat pic.twitter.com/o0iuKDNiWM
सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से होने की बात शुरुआती तौर पर कही जा रही थी लेकिन परिवार के लोग हत्या की बात कह रहे थे. सोनाली फोगाट के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर शक जताया था. मौत के तीन दिन बाद सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया.
सोनाली फोगाट के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट के निशान की बात कही गई. सोनाली फोगाट के शरीर पर पाए गए चोट के निशान को लेकर कहा जा रहा था कि ये किसी नुकीली चीज के निशान हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट का शव उनके परिजनों को सौंप दिया था. गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










