
सुशांत की बरसी से पहले अंकिता ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक, क्या ट्रोलिंग से बचना है मकसद?
AajTak
इसी महीने सुशांत का निधन हुआ था. सुशांत का जाना अंकिता को भी बड़ा सदमा दे गया था. अब ठीक 1 साल बाद वहीं यादें फिर से सबके जहन में ताजा हो रही हैं, ऐसे में जून का महीना सुशांत के परिवार और उनके चाहनेवालों के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है.
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है. अंकिता ने 3 जून की सुबह एक पोस्ट लिख इस बात की जानकारी दी. अंकिता का सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी से चंद दिन पहले ऐसा करना कई लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. इसलिए वे एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. अंकिता ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक अपनी पोस्ट में अंकिता लोखंडे ने लिखा- ये गुडबाय नहीं है. मैं आप सभी से कुछ समय बाद मिलूंगी. अंकिता की इस पोस्ट ने कई लोगों को कंफ्यूज किया तो कई यूजर्स एक्ट्रेस की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अंकिता को पता है कि सुशांत की पहली बरसी नजदीक है, बहुत पब्लिसिटी पा ली सुशांत के नाम पर, इसलिए अब अंडरग्राउंड होते हैं और फिर बाद में कमबैक करेंगे. यूजर्स ने अंकिता को हिपोक्रेट करार दिया है. कुछ लोग अंकिता से ब्रेक लेने का कारण भी पूछते दिखे. लोगों का ये भी कहना है कि सुशांत की बरसी के दौरान ट्रोलिंग से बचने के लिए अंकिता ने ब्रेक लिया है.More Related News













