
सुबह उठकर ब्रेकफास्ट करने से लेकर वर्कआउट तक, सुंदर पिचाई ऐसे बिताते हैं अपना पूरा दिन
AajTak
Google के सीईओ सुदंर पिचाई अपने ब्रेकफास्ट को कभी स्किप नहीं करते हैं. उनके दिन की शुरूआत ब्रेकफास्ट और अखबार से होती है.
Google को अभी सुदंर पिचाई मैनेज कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो गूगल के साथ Alphabet के भी CEO भी है. सुंदर पिचाई ने ब्रेकफास्ट रूटीन को शेयर किया है. उनका मानना है ब्रेकफास्ट ही उन्हें दिन शुरूआत करने की एनर्जी देता है.
More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












