
सुपरहिट फिल्म विवाह का शूट होना था शुरू, डायरेक्टर से बोले शाहिद- मुझे निकाल दो
AajTak
साल 2005 में शाहिद की 3 फिल्में रिलीज हुईं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं. ये वही दौर था जब एक्टर 'विवाह' फिल्म में काम कर रहे थे. एक इंटरव्यू में शाहिद ने खुलासा किया कि वो डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पास उन्हें फिल्म से निकाल देने की बात करने पहुंच गए थे.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का फिल्मी करियर ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने अपने किरदार के लिए हर फिल्म में मेहनत की है. लेकिन उन्हें उसमें उतनी सक्सेस नहीं मिल पाई जितनी वो उम्मीद की. अपने करियर की शुरुआत में भी शाहिद के साथ ऐसा ही कुछ घटा, जो उन्हें परेशान कर गया.
साल 2005 में शाहिद की 3 फिल्में रिलीज हुई थीं जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. उन फिल्मों में शाहिद के साथ बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे. ये वही दौर था जब एक्टर 'विवाह' फिल्म में काम कर रहे थे.
जब शाहिद की तीन फिल्में हुईं फ्लॉप
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने अपने बुरे वक्त के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि जब उनकी लगातार 3 फिल्में एक ही महीने में फ्लॉप हो गई थीं, तब वो 'विवाह' फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के पास एक अजीब रिक्वेस्ट करने पहुंच गए थे. वो चाहते थे कि सूरज उन्हें फिल्म से निकाल दें.
उन्होंने बताया, 'मुझे याद है जब मैं विवाह फिल्म कर रहा था मेरी लगातार तीन फिल्में एक ही महीने में फ्लॉप हो गई थीं. मुझे याद है विवाह की शूटिंग के 8-9 दिन बीत गए थे जब मेरी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और मैं गया सूरज जी के पास और उनसे कहा कि अगर आप चाहते हैं तो मुझे फिल्म से निकाल सकते हैं.'
शाहिद ने आगे उन फ्लॉप फिल्मों का भी जिक्र किया, 'कोई मेरे साथ क्यों काम करना चाहेगा जब मैंने एक ही महीने में तीन फ्लॉप फिल्में दे दी हैं. एक फिल्म थी संजय दत्त के साथ 'वाह लाइफ हो तो ऐसी', एक थी अजय देवगन के साथ 'शिखर' और एक और अक्षय कुमार के साथ थी 'दीवाने हुए पागल'. ये तीनों बड़े स्टार्स थे और मुझे लगा था कि मेरी ही किस्मत खराब है.'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











