
सीरिया में ISIS पर टूटा अमेरिकी हमलों का कहर, देखें दुनिया आजतक
AajTak
सीरिया में ISIS के खिलाफ अमेरिका ने बड़ा सैन्य अभियान चलाया. अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर बदले की कार्रवाई में ISIS के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया. मध्य सीरिया में जॉर्डन के लड़ाकू विमानों ने भी हमले में हिस्सा लिया. पिछले सप्ताहांत अमेरिकी सैनिकों की हत्या का बदला लेने की ट्रंप ने कसम खाई थी. देखें दुनिया आजतक.

बांग्लादेश लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है जो किसी भी पड़ोसी देश के बर्दाश्त के बाहर है. एक कट्टरपंथी छात्र नेता की हत्या के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा का क्रम जारी है. कल रात ईशनिंदा का आरोप लगाकर एक हिंदू युवक की लिंचिंग हुई. भारतीय दूतावास पर भी हमले की कोशिश हुई. दोनों देशों के बीच कारोबार पहले ही ठंडा पड़ा है.

बांग्लादेश में छात्र नेता हादी की मौत पर बवाल, देखें अवामी लीग और भारत के खिलाफ कैसे उगला जा रहा जहर
बांग्लादेश में आधी रात को आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद प्रदर्शन भड़का. शरीफ उस्मान हादी 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन के प्रमुख चेहरे थे। वह भारत को दुश्मन की नजर से देखते थे और नई दिल्ली के खिलाफ अपनी बात रखते थे. इस घटना ने देश में नजदीकी राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है.

ढाका के शाहबाग चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर शरीफ उस्मान हादी की मौत के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन कर रहे हैं. जुमे की नमाज के बीच जमात-ए-इस्लामी और इंकलाब मंच के नेता और समर्थक भड़काऊ नारे लगा रहे हैं. बांग्लादेश में चरमपंथी ताकतों की कट्टरता गहराती जा रही है और हिंदू युवक को भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.










