
सीरियल 'ये रिश्ता ... है' में अभीरा-RK की बढ़ती दोस्ती से अरमान हुआ परेशान, कहानी में नया मोड़
AajTak
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा हॉस्पिटल गई हुई है, तभी वह RK को भी टेडी बियर के साथ आते हुए देखती है. ऐसे में अभीरा यह जानना चाहती है कि RK यहां क्या कर रहा है और ये टेडी बियर किसके लिए लाया है.
स्टार प्लस पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो के कहानी में हर रोज नए मोड़ आते रहते हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर पहुंची थी. जहां अभीरा हॉस्पिटल गई हुई है, तभी वह RK को भी बड़ा से टेडी बियर के साथ आते हुए देखती है. ऐसे में अभीरा यह जानना चाहती है कि RK यहां क्या कर रहा है और ये टेडी बियर किसके लिए लाया है.
RK अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल आया है
अभीरा RK का पीछा करती है, तभी वह देखती है, RK अपनी बीमार मां की देखभाल कर रहा है. RK जिस तरह से अपनी मां का देखभाल कर रहा था वह यह देखकर काफी इमोशनल हो जाती है. उसे ये भी एहसास होता है जितना वह RK को गलत समझ रही थी, वह उतना गलत नहीं है. वह पैसा-पैसा इसलिए करता है ताकि, हॉस्पिटल का बिल भर सके.
RK और अभीरा इमोशनल हो जाते हैं
हमेशा हंसने वाला RK, मां से मिलने के बाद काफी इमोशनल हो जाता है और आसूं बहा रहा होता है. जैसे ही, अभीरा वहां पहुंचती है RK अपने आंसू पोंछ लेता है. अभीरा RK से उसकी मां के बारे में पूछती है, तब RK कहता है, असल में वह मेरी मां नहीं हैं. उनका बेटा आरू है, जो मर चुका है. यह सुनकर अभीरा और भी ज्यादा इमोशनल हो जाती है.
अरमान को फिर होती है गलतफहमी

'बिग बॉस 19' के बाद पलटी प्रणित मोरे की किस्मत! चंद लम्हों में सोल्ड आउट हुआ कॉमेडियन का स्टैंडअप शो
प्रणित मोरे ने 'बिग बॉस' के बाद अपना पहला स्टैंडअप शो अनाउंस किया था. ये खास बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की मौजूदगी में रखा गया थो था, जिसकी देखते ही देखते सभी टिकट्स बिक गईं.












