
सीरियल 'तेरा यार हूं मैं' के सेट पर कोरोना की दस्तक, ये एक्ट्रेस कोविड-19 पॉजिटिव
AajTak
जया कहती हैं- “मुझे आज ही पता चला है, मेरे अंदर कोरोना के लक्षण नहीं थे लेकिन मेरे हसबेंड को फीवर आ रहा था तो हमने सोचा कोरोना टेस्ट करवा लेनी चाहिए क्योंकि मेरी बिल्डिंग में भी कोरोना पॉजिटिव केसेज हैं. जब हमने कोरोना टेस्ट करवाया तो मैं और मेरे हसबैंड दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए'.
सब टीवी के शो “तेरा यार हूं मैं” के सेट पर कोरोना ने दस्तक दे दी है. सीरियल में सुषमा बंसल का किरदार निभा रहीं जया ओझा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात को कन्फर्म करते हुए जया ओझा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. जा ने बताया कि उन्हें आज ही पता चला कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं. जया कहती हैं- “मुझे आज ही पता चला है, मेरे अंदर कोरोना के लक्षण नहीं थे लेकिन मेरे हसबेंड को फीवर आ रहा था तो हमने सोचा कोरोना टेस्ट करवा लेनी चाहिए क्योंकि मेरी बिल्डिंग में भी कोरोना पॉजिटिव केसेज हैं. जब हमने कोरोना टेस्ट करवाया तो मैं और मेरे हसबैंड दोनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हम होम क्वारनटीन में हैं और घर में ही इलाज चल रहा है. मेरी बेटी कोरोना निगेटिव है तो मैं और मेरे हसबेंड एक कमरे में बंद हैं. इस वक्त बेटी ही हमारा ख्याल रख रही है. बेटा किसी काम की वजह से घर पर नहीं था और एक हफ्ते से तो हमने उसे कुछ दिन के लिए बाहर ही रहने को कहा है.”More Related News













