
सिर्फ 3 रुपये लेकर मुंबई आए थे Dev Anand, Dharmendra ने शेयर किया दिग्गज एक्टर का पुराना इंटरव्यू
AajTak
देव आनंद कहते हैं 'मैं पंजाबी हूं, गुरदासपुर का रहने वाला हूं. जब देश का बंटावारा हुआ तब बड़ा झगड़ा हुआ था. गुरदासपुर पाकिस्तान जाएगा कि हिंदुस्तान जाएगा. मेरे पिताजी गुरदासपुर में थे और मैं बंबई में था.' घर पर कौन सी भाषा बोलते हैं इस सवाल पर देव साहब ने कहा 'पंजाबी या हिंदी या अंग्रेजी, मेरी पैदाइश गुरदासपुर की है, उसके बाद मेरे पिताजी ने डलहौजी में मुझे कॉन्वेंट में दे दिया.'
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता देव आनंद सिनेमा के सबसे कामयाब एक्टर्स में गिने जाते हैं. उनकी फिल्में, अभिनय, स्टाइल कोई ऐसी चीज नहीं जिसपर दर्शक दिल ना हारे हों. गुरदासपुर के रहने वाले देव आनंद ने मायानगरी बंबई (अब मुंबई) में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी. महज तीन रुपये लेकर अपने सफर की शुरुआत करने निकले देव आनंद कुछ सालों बाद पर्दे के सबसे बड़े स्टार बन गए. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह बात बताई थी. Friends, something with great love about Loving Dev Sahab 🙏 pic.twitter.com/ck7RBfZURy

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.












