
'सिर्फ नितिन गडकरी में साहस, वह भी आजकल मौन', पी चिदंबरम ने कसा तंज
AajTak
कांग्रेस नेता चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा है कि सिर्फ नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) में उन्हें वह साहस दिखता है जो कभी-कभी आवाज उठाते हैं.
बढ़ती महंगाई पर बात करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर बयान दिया है. चिदंबरम ने कहा है कि सिर्फ नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) में उन्हें वह साहस दिखता है जो कभी-कभी आवाज उठाते हैं. चिदंबरम ने आगे तंज कसते हुए कहा कि गडकरी भी आजकल मौन हैं, उन्हें बोलना चाहिए.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










