
'सिर्फ चुनाव के वक्त ही तमिलनाडु क्यों आते हैं PM मोदी?' DMK सांसद कनिमोझी सोमु ने साधा निशाना
AajTak
डॉ. सोमु ने पूछा, 'मोदी जी कहते हैं कि वे तमिल से प्रेम करते हैं, तो फिर तीन भाषा नीति हम पर क्यों थोपी जा रही है?' उन्होंने कहा कि 'तीन भाषा नीति को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. अंग्रेजी कम्युनिकेशन की भाषा बनी रहे, यही काफी है.'
डीएमके सांसद और राज्यसभा सदस्य डॉ. कनिमोझी सोमु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमिलनाडु यात्रा और गंगईकोंडा चोलपुरम के सहस्त्राब्दी समारोह में शामिल होने पर निशाना साधा है. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री पर तमिल विरासत में 'चुनिंदा दिलचस्पी' रखने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री सिर्फ चुनाव के वक्त ही तमिलनाडु क्यों आते हैं.
डॉ. सोमु ने पूछा, 'मोदी जी कहते हैं कि वे तमिल से प्रेम करते हैं, तो फिर तीन भाषा नीति हम पर क्यों थोपी जा रही है?' उन्होंने कहा कि 'तीन भाषा नीति को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. अंग्रेजी कम्युनिकेशन की भाषा बनी रहे, यही काफी है.'
गंगाजल लाने पर जताया ऐतराज डॉ. सोमु ने प्रधानमंत्री द्वारा गंगाजल लेकर समारोह में शामिल होने को भी अनुचित बताया. उन्होंने कहा, 'वे पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, किसी एक धर्म या समुदाय का नहीं. वे इन अंधविश्वासों को बढ़ावा नहीं दे सकते.'
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर कीलाड़ी (Keezhadi) पुरातात्विक स्थल की खोजों को जानबूझकर दबाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'कीलाड़ी की खोज से इतिहास की धाराएं बदल जाएंगी और यह साबित हो जाएगा कि तमिल सबसे प्राचीन भाषा है. लेकिन मोदी सरकार इसे मान्यता नहीं देना चाहती, क्योंकि वे नहीं चाहते कि दक्षिण भारत उभरे.'
'सिर्फ चुनाव के वक्त तमिलनाडु क्यों आते हैं प्रधानमंत्री?'
डॉ. सोमु ने कहा, 'पीएम मोदी एक तरफ बच्चे को गोद में बैठाते हैं और दूसरी तरफ चुटकी भी काटते हैं. यही दोहरी मानसिकता दिख रही है. एक तरफ गंगईकोंडा चोलपुरम में तमिल संस्कृति को सम्मान दे रहे हैं और दूसरी ओर कीलाड़ी को नकार रहे हैं.' उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री केवल चुनाव के समय ही तमिलनाडु क्यों आते हैं. उन्होंने कहा, 'जब भी चुनाव आते हैं, वे यहां दिखते हैं. बाकी समय वे देश से बाहर होते हैं.'

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










