
सलमान खान से मिलने आया फैन, एक्टर हुए इम्प्रेस दिया राधे में रोल
AajTak
फिल्म 'राधे' में जो विलन का किरदार निभा रहे हैं, वह असल में सलमान के बहुत बड़े फैन हैं. फिल्म 'दबंग 3' के सेट पर सलमान खान की मुलाकात इनसे हुई थी. फैन का नाम है संजय शेल्त्रिम. संजय ने आजतक से खास बातचीत में बताया की कैसे उन्होंने फैन से एक्टर तक का सफर तय किया.
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई' 13 मई को रिलीज हो रही है. फैन्स उनकी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. फैन्स घर बैठे सलमान खान की इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते हैं. फिल्म को लेकर कई दिलचस्प बातें सामने आ रही हैं. फिल्म 'राधे' में जो विलन का किरदार निभा रहे हैं, वह असल में सलमान के बहुत बड़े फैन हैं. फिल्म 'दबंग 3' के सेट पर सलमान खान की मुलाकात इनसे हुई थी. फैन का नाम है संजय शेल्त्रिम. संजय ने आजतक से खास बातचीत में बताया की कैसे उन्होंने फैन से एक्टर तक का सफर तय किया. संजय ने साझा किया एक्सपीरियंस संजय भूटान के रहने वाले हैं. वह फिल्म 'राधे' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं और यह बिग ब्रेक उन्हें सलमान खान ने दिया है. संजय ने बताया कि मुझे सलमान सर ने रोल दिया है और उन्होंने मेरा टैलेंट पहचाना. असल में मैं 2019 में मुंबई आया था और मेरे दोस्त के साथ मैं सलमान सर को मिलने गया. मैं बहुत बड़ा फैन हूं उनका तो मैं उनसे 'दबंग 3' के सेट पर मिला. सलमान सर मुझसे बहुत अच्छे से मिले और हम दोनों ही बॉडी बिल्डर हैं तो उसपर हमारी बहुत सी बातें भी हुईं.More Related News













