
सरोगेट फादर बनने से पहले नर्वस महसूस कर रहे थे Tusshar Kapoor, कही ये बात
AajTak
'गोलमाल' स्टार तुषार साल 2016 में लक्ष्य कपूर के सरोगेट पिता बने थे. बतौर सिंगल पैरेंट क्या चैलेंजेज फेस करने पड़ते हैं, इसके बारे में भी तुषार ने बुक में जिक्र किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तुषार ने बताया कि आखिर सरोगेट पिता बनने से पहले वह कितना नर्वस महसूस कर रहे थे.
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर की किताब 'बैचलर डैड' अगले महीने फरवरी में लॉन्च होने वाली है. इस बुक में तुषार ने फादरहुड के अपने एक्स्पीरियंस के बारे में लिखा है. 'गोलमाल' स्टार तुषार साल 2016 में लक्ष्य कपूर के सरोगेट पिता बने थे. बतौर सिंगल पैरेंट क्या चैलेंजेज फेस करने पड़ते हैं, इसके बारे में भी तुषार ने बुक में जिक्र किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तुषार ने बताया कि आखिर सरोगेट पिता बनने से पहले वह कितना नर्वस महसूस कर रहे थे.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












