
समलैंगिक लड़की, भाभी से संबंध और भाई से रंजिश... दिल दहला देगी डबल मर्डर की ये खौफनाक कहानी
AajTak
वारदात वाले दिन किसी ने सुबह से ही घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था. बस इसी बात से पुलिस को कत्ल की इस पहेली को सुलझाने में मदद मिली. क्योंकि जिसने कैमरा बंद किया था, वही पुलिस की नजर में कातिल था.
एक घर में दो लोगों का कत्ल होता है. कत्ल मां-बेटे का हुआ था. इत्तेफाक से जब ये डबल मर्डर की वारदात हुई तो घर की इकौलती बेटी घर से बाहर थी. पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू करती है. शुरुआती जांच में पुलिस को एक अजीब बात पता चलती है, जिसके मुताबिक दोहरे कत्ल की वारदात वाले दिन किसी ने सुबह से ही घर का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया था. बस इसी बात से पुलिस को कत्ल की इस पहेली को सुलझाने में मदद मिली. क्योंकि जिसने कैमरा बंद किया था, वही पुलिस की नजर में कातिल था. और इस मामले में जब कातिल का चेहरा सामने आया तो पुलिस के साथ-साथ हर कोई हैरान रह गया.
23 जून 2024, यमुना नगर, हरियाणा रविवार 23 जून की शाम को अचानक लोग सकते में आए. क्योंकि शहर के आज़ाद नगर इलाके में एक मकान से मां-बेटे के क़त्ल की ख़बर बाहर आई थी. दिन दहाड़े एक रियाहशी इलाके में यूं किसी का क़त्ल हो जाना एक बड़ी बात थी. और ये मामला तो फिर दो-दो क़त्ल का था. जिस परिवार में मां-बेटे की हत्या हुई थी. उस परिवार में कुल तीन लोग थे. 45 साल की मीना, 23 साल का बेटा राहुल और राहुल की बड़ी बहन यानी 27 साल की काजल. इत्तेफाक से जब मीना और राहुल का क़त्ल हुआ, काजल घर में नहीं थी. वारदात के दौरान जिस तरह कातिलों ने घर के सारे सामान बिखेर दिए थे, उसे देख कर लगता था कि शायद उनका इरादा लूटपाट करने का था, जिसमें बाधा डालने पर उन्होंने घर की महिला और उसके बेटे की जान ले ली थी.
घर में पड़ी थी मां और भाई की लाशें शाम करीब 4 बजे जब घर बेटी काजल वापस आई, तो घर का मंजर देख कर उसके कदम ठिठक गए. घर का दरवाज़ा खुला हुआ था. ड्राइंग रूम में जमीन पर ही उसके भाई राहुल की लाश पड़ी थी. पहले तो उसे समझ ही नहीं आया कि वो करे तो क्या करे, लेकिन फिर वो हिम्मत जुटा कर अंदर के कमरे में गई और वहां उसने जो कुछ देखा, उसके बाद तो उसकी हिम्मत ही टूट गई. अंदर बेडरूम में बिस्तर पर उसकी मां मीना की भी लाश पड़ी थी. अब काजल चीखती-चिल्लाती घर से बाहर निकली और उसने आस-पास रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी. उसने खुद ही 112 नंबर फोन किया और पुलिस को अपने घर में हुई इस अफसोसनाक वारदात की खबर दी.
सिर पर वार और गला घोंट कर किया मर्डर आनन-फानन में यमुना नगर की पुलिस टीम भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई. तब तक काजल के नाते-रिश्तेदार और पड़ोसी भी वहां इकट्ठा हो चुके थे. पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम यानी मौका-ए-वारदात का बहुत बारीकी से मुआयना किया. मीना और राहुल की जान उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर और गला घोंट कर ली गई थी. जिस मोबाइल चार्जिंग केबल से दोनों की हत्या की गई, वो भी मौके पर ही पड़ा था. इसके अलावा घर का सारा सामान तो बिखरा ही पड़ा था.
स्विच्ड ऑफ था घर में लगा सीसीटीवी लेकिन इसके साथ ही पुलिस ने गौर किया कि क़ातिलों ने घर में लगे इकलौते सीसीटीवी कैमरे को भी स्विच्ड ऑफ कर दिया था. और ये अपने-आप में एक अजीब बात थी. आम तौर पर चोर बदमाश कैमरे में कैद होने से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ उसकी डीवीआर भी उठा ले जाते हैं, लेकिन यहां क़ातिलों ने सीसीटीवी का डीवीआर गायब करने की जगह उसे स्विच्ड ऑफ कर दिया था. सीसीटीवी कैमरे को स्विच्ड ऑफ करना इसलिए भी अजीब था, क्योंकि इससे कैमरा स्विच्ड ऑफ होने से पहले के फुटेज का कैमरे में कैद हो जाना लाजिमी था और इससे किसी भी लुटेरे या कातिल का पकड़ा जाना भी पक्का था.
जूस लाने के लिए मां ने किया था मैसेज वैसे तो इस कत्ल का कोई चश्मदीद तो नहीं था, लेकिन घर की इकलौती बेटी काजल मौके पर मौजूद थी, जिसने इन लाशों को पहली बार देखा था. ऐसे में पुलिस ने काजल से ही पूछताछ शुरू की. काजल ने बताया कि वो दोपहर को ब्यूटी पार्लर गई थी. और घर लौटते वक्त उसकी मां ने उसे एक मैसेज कर जूस के दो पैकेट लाने के लिए कहा था. लेकिन जैसे ही बाज़ार से घर लौटी, उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी. मां और भाई का कत्ल हो चुका था. काजल के लाए हुए जूस के पैकेट भी घर में मौजूद थे और काजल ने उसकी मां के मोबाइल से भेजा गया जूस लाने का मैसेज भी पुलिस को दिखाया. इस लिहाज से काजल बिल्कुल सच बोल रही थी.

13 जनवरी को अमेरिका ने ईरान पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी. ट्रंप ने कई विकल्पों पर विचार कर हमले की तैयारी के आदेश दे दिए थे. लेकिन ट्रंप का अंतिम आदेश आता उससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति के पास दो अहम कॉल आए. एक इजरायल के पीएम का और दूसरा सऊदी क्राउन प्रिंस सलमान का. इसके बाद ट्रंप को पीछे हटना पड़ा.

गुजरात में सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद जनता का मिजाज क्या है, इसे लेकर WeePreside और CIF के राज्यव्यापी सर्वे के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं. 40 हजार से ज्यादा लोगों से बातचीत पर आधारित इस सर्वे में बीजेपी की बढ़त बरकरार दिखती है जबकि AAP दूसरे नंबर पर उभरती नजर आती है और कांग्रेस पीछे चल रही है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाला है. कार्यकारिणी अध्यक्ष नितिन नबीन ने आज इस पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. इस घोषणा के बाद दिल्ली में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच तेज़ हलचल देखने को मिली है. नितिन नबीन की बहन ने आजतक से बातचीत में क्या बताया? देखें वीडियो.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए नॉर्वे के प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है. पत्र का कुछ हिस्सा लीक हो गया है जिससे पता चला है कि ट्रंप शांति पुरस्कार न मिलने से झुंझलाए हुए हैं. वो कह रहे हैं कि दुनिया की शांति उनकी जिम्मेदारी नहीं है और वो ग्रीनलैंड को किसी भी तरह से अपने कब्जे में करेंगे.

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने लंबित मामलों और सुनवाई केंद्रों की कमी पर चिंता जताई. कोर्ट ने 'लॉजिकल डिस्क्रेपेंसी' के आधार पर मतदाताओं के नाम हटाने पर कड़ी टिप्पणी की और सूची सार्वजनिक करने का निर्देश दिया. टीएमसी सांसद ने राजनीतिक दलों के BLAs को सुनवाई से दूर रखने का आरोप लगाया. चुनाव आयोग ने सफाई दी कि नाम हटाने का फैसला नहीं हुआ है. सुनवाई जारी है.

ग्रेटर नोएडा हादसे के चश्मदीद मनिंदर ने दावा किया कि युवराज को बचाने की कोशिश के बाद उन्हें पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया. मनिंदर का कहना है कि उन्होंने जो देखा, जो किया वही फिर से पुलिस वालों को बताया. वह कहते हैं कि इसके बाद भी उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है. उनका आरोप है कि बड़े बिल्डर खुद को बचाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

सेंगर ने जेल में खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए सजा निलंबन की मांग की थी लेकिन सीबीआई और पीड़िता ने इसका कड़ा विरोध किया. कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राहत देने से इनकार किया. सेंगर पहले से ही उन्नाव बलात्कार मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. इस फैसले को उनके लिए बड़ा कानूनी झटका माना जा रहा है.






