
'सबसे बदसूरत चीज' चुरा ले गए चोर... सदमे में मालिक!
AajTak
मालिक उस समय हैरान रह गया जब चोर उनकी भेड़ को चुराकर ले गए. दरअसल, इसको 'सबसे बदसूरत भेड़' के तौर पर जाना जाता था. पुलिस ने भी इस भेड़ को तलाशने की काफी कोशिश की, लेकिन 25 जनवरी को भेड़ मृत अवस्था में मिली.
चोरों ने ब्रिटेन में 'सबसे बदसूरत भेड़' चुराकर उसकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद इस भेड़ का मालिक सदमे में आ गया. भेड़ की केवल एक आंख थी और मुंह टेढ़ा था. इसी कारण यह ब्रिटेन में बेहद पॉपुलर थी.
स्कूजी नाम की इस भेड़ के मालिक मिशेल पॉटन (Michelle Pouton) थे. मिशेल ने भेड़ की तलाश के लिए काफी कोशिश की. पुलिस ने भी इसकी तलाश में काफी दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया. भेड़ आखिरी बार 9 जनवरी को देखी गई थी. 25 जनवरी को भेड़ की लाश मिली. इस भेड़ की उम्र 9 साल थी.
मिशेल ने कहा कि उनकी भेड़ की केवल एक आंख थी. यही भेड़ का सबसे खास फीचर था. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उसे 'सबसे बदसूरत भेड़' कहा जाता था.
मिशेल भेड़ की मौत के बाद बेहद सदमे में नजर आए. उन्होंने कहा कि वह इस घटना के बाद हैरान हूं. मुझे लगता है कि कोई उसके लुक के कारण ही उसे चुराकर ले गया होगा. उसे भले ही लोग बदसूरत भेड़ कहते हों, लेकिन मैं उसकी वापसी चाहता हूं. मिशेल ने कहा कि वह भेड़ को बहुत ज्यादा प्यार करते थे.
वैसे, भेड़ के गायब होने के बाद मिशेल ने सोशल मीडिया पर लोगों को सूचना देने की अपील की थी. मिशेल ने कहा था कि जो भी स्कूजी के बारे में जानकारी देगा, उसे वह पुरस्कृत करेंगे. लेकिन उनकी उम्मीद पर पानी फिर गया.
मिशेल के मुताबिक- जब मैंने अपनी भेड़ की गुमशुदगी के बारे में पुलिस को सूचना दी थी तो पुलिस भी हैरान रह गई थी. जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने कहा था कि उसने अपने 22 साल के करियर के दौरान ऐसा केस कभी इंवेस्टिगेट नहीं किया.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












