
सबसे बड़े गालों वाली मॉडल ने शेयर कीं THEN-NOW PHOTOS, फैन्स ने दिए रिएक्शन
AajTak
मॉडल Anastasia Pokreshchuk अपने बड़े गालों को लेकर काफी फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें देखा सकता है कि वह कॉस्मेटिक सर्जरी से पहले कैसी दिखती थीं.
सबसे बड़े गालों वाली मॉडल के रूप में चर्चित महिला अनास्तासिया पोक्रेशचुक ने अपनी तब और अब की फोटोज शेयर की हैं. यूक्रेन (Ukraine) की मॉडल अनास्तासिया पोक्रेशचुक (Anastasia Pokreshchuk) का दावा है कि उसके गाल दुनिया के सबसे बड़े गाल हैं. उन्होंने गालों को बड़ा बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है और एक नया लुक दिया है. उन्होंने बताया है कि तीन साल में उनके चेहरे में कितने बदलाव आए हैं.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












