
'सबकुछ खत्म हो गया', UPSC टॉपर रहे Ex-IAS शाह फैसल ने माना गलती हुई
AajTak
जम्मू-कश्मीर के पूर्व IAS अधिकारी Shah Faesal ने सरकारी सेवा से इस्तीफा देने के तीन साल बाद नौकरशाह के रूप में अपनी वापसी का संकेत दिया है.
जम्मू-कश्मीर के पहले UPSC टॉपर और पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल (Shah Faesal) ने सरकारी सेवा से इस्तीफा देने के तीन साल बाद नौकरशाह के रूप में अपनी वापसी का संकेत दिया है. फैसल ने जनवरी 2019 में देश में 'बढ़ती असहिष्णुता' का हवाला देते हुए सेवा से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि वह फिर से नई शुरूआत करने के लिए उत्साहित हैं.
पूर्व IAS शाह फैसल ने अपने ट्वीट में लिखा- 'मेरे जीवन के 8 महीने (जनवरी 2019-अगस्त 2019) इतने भारी रहे कि मैं लगभग समाप्त हो गया था. एक कल्पना का पीछा करते हुए मैंने लगभग वह सब कुछ खो दिया जो मैंने वर्षों में बनाया था. काम, मित्र, प्रतिष्ठा, सार्वजनिक सद्भावना सब. लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं खोई. मेरे आदर्शवाद ने मुझे निराश किया.'
शाह फैसल आगे लिखते हैं, 'लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं अपने द्वारा की गई गलतियों को सुधारूंगा. जिंदगी मुझे एक और मौका देगी. मेरे जीवन का एक हिस्सा उन 8 महीनों की यादों से थक गया है और उस विरासत को मिटाना चाहता है. बहुत कुछ मिट चुका है, बाकी समय मिटा देगा.'
8 months of my life (Jan 2019-Aug 2019) created so much baggage that I was almost finished. While chasing a chimera, I lost almost everything that I had built over the years. Job. Friends. Reputation. Public goodwill. But I never lost hope. My idealism had let me down. 1/3
पूर्व IAS ने आगे कहा- 'बस ये बात शेयर करने की सोची कि जिंदगी खूबसूरत है और खुद को एक और मौका देने के लायक है. असफलताएं हमें मजबूत बनाती हैं. अतीत की छाया से परे एक अद्भुत दुनिया है. मैं अगले महीने 39 साल का हो रहा हूं और फिर से शुरूआत करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं.'
शाह फैसल के इस ट्वीट को लोग नौकरशाह के रूप में उनकी वापसी का संकेत मान रहे हैं. ट्विटर पर बहुत सारे यूजर्स ने उन्हें वेलकम बैक किया तो कई लोगों ने उनसे सवाल भी किए.

WhatsApp trading scam में एक विक्टिम ने जिंदगीभर की कमाई गंवा दी है. विक्टिम ने 22 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. विक्टिम को शुरुआत में एक WhatsApp Group में शामिल किया, जिसके बाद हाई रिटर्न के वादे किए और रकम डबल करने के सपने दिखाए. साइबर स्कैमर्स ने आखिर में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Skoda Kushaq के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे बेहतर बनाते हैं. ख़ास बात ये है कि, इसके बेस मॉडल से ही सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra और Hyundai Creta जैसी कारों से है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.









