
सनी देओल से पहले स्क्रीन पर धर्मेंद्र ने बताया था अपने मुक्के का वजन, बेटे से आधा किलो भारी था हाथ
AajTak
सनी देओल की एक्टिंग, डायलॉग डिलीवरी तो लोगों को याद रहती ही है. पर उनसे जुड़ी एक और चीज है जिसे फैन्स कभी नहीं भूलते— ढाई किलो का हाथ! मगर क्या आप जानते हैं कि स्क्रीन पर सनी से पहले, उनके पिता धर्मेंद्र ने अपने मुक्के का वजन बताया था?
'ये ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है, तो आदमी उठता नहीं... उठ जाता है!' सनी देओल को फिल्म दामिनी (1993) में ये डायलॉग बोले 30 साल से भी ज्यादा वक्त हो चुका है. मगर आज भी ये डायलॉग उनके साथ उनकी पहचान की तरह जुडा हुआ है. सनी कहीं भी जाएं, किसी भी मंच पर हों... लोग उनसे ये डायलॉग बुलवाए बिना जाने नहीं देते. 90s के ऑरिजिनल एक्शन हीरोज में से एक सनी दमदार पावर के लिए ये डायलॉग एक मुहावरा बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रीन पर अपने मुक्के का वजन बताने वाले सनी पहले एक्शन हीरो नहीं थे?! दरअसल, उनसे पहले उनके स्वर्गीय पिता धर्मेंद्र ने स्क्रीन पर अपने मुक्के का वजन बताया था.
जब धर्मेंद्र ने स्क्रीन पर दिखाया था डोले का दम सनी देओल ने 'ढाई किलो का हाथ' वाला डायलॉग 1993 में स्क्रीन पर मारा था. मगर उनके पिता धर्मेंद्र, उनसे करीब 20 साल पहले ही स्क्रीन पर एक ऐसा ही डायलॉग मार चुके थे. इस फिल्म का नाम था 'सीता और गीता', जो 1972 में रिलीज हुई थी.
'सीता और गीता' को लोग हेमा मालिनी के डबल रोल और धर्मेंद्र के साथ उनके गानों के लिए याद रखते हैं. मगर इसी फिल्म में एक सीन है जब धर्मेंद्र एक आदमी को धमकाते हुए उसे अपने मुक्के का वजन भर बता देते हैं. उन्होंने पर्दे पर डायलॉग मारा था— 'जिस दिन ये तीन किलो का हाथ पड़ जाएगा न, फिल्म के पोस्टर की तरह दीवार पर चिपका दूंगा.'
डायलॉग धर्मेंद्र ने मारा था, इसलिए लोगों को इस बात पर यकीन भी हुआ. क्योंकि तबतक धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में डेब्यू किए एक दशक से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका था. उनकी फिजिकल पावर और दमदार शरीर बीते कुछ सालों से, उनके किरदारों का एक बड़ा हिस्सा बन चुके थे.
डेब्यू फिल्म में ही बॉक्सर बने थे धर्मेंद्र धर्मेंद्र की पहली फिल्म थी 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' (1960). इस फिल्म में उन्होंने अपनी कमाई से दोस्तों को सपोर्ट करने वाले एक बॉक्सर का किरदार निभाया. पहली ही फिल्म में धर्मेंद्र के प्यारे से किरदार में, मस्क्युलिटी यानी शारीरिक दमखम का भी एक रोल था.
करियर के शुरुआती 5 सालों में धर्मेंद्र ने जो किरदार निभाए, वो थे तो प्यारे, रोमांटिक किरदार. मगर बीच-बीच में फिल्ममेकर्स उनकी मजबूत कद-काठी को भी इन किरदारों में फिट करने की जगह खोज लेते थे. उनका किरदार कभी जंगल की टिम्बर फैक्ट्री में काम कर रहा था, कभी इंस्पेक्टर था, कभी बॉक्सर. मगर 1966 में आई 'फूल और पत्थर' में धर्मेंद्र पहली बार उस अंदाज में नजर आए जो आगे चलकर उनका 'गरम-धरम' अवतार कहलाया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









