
सनातन पर विवाद से DMK को फायदा! जानें- क्यों बढ़ी है INDIA गठबंधन की चिंता
AajTak
सनातन पर विवाद थम नहीं रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस विवाद से DMK को नुकसान के साथ-साथ कुछ फायदा भी हो सकता है. लेकिन इस बयान ने INDIA गठबंधन की चिंता जरूर बढ़ा दी है.
समाज सुधारक और द्रविड़ आइकन पेरियार ने एक बार कहा था- कोई भगवान नहीं है. जिसने भगवान को बनाया वह मूर्ख है. जो उनका नाम फैला रहा है वह दुष्ट है, जो उनको पूज रहे हैं वे असभ्य हैं.
तमिलनाडु का समाज, लोग दशकों से पेरियार के इस कथन को सुनते आ रहे हैं. इसके अलावा DMK के संयोजक अन्नादुरई और उनके जैसे कई जो धर्म, जाति, ब्राह्मणवाद, जाति/धार्मिक/लिंग उत्पीड़न आदि के आलोचक रहे वे तमिलनाडु की जनता के नेता रहे.
इसलिए सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर जितना हंगामा हिंदी भाषी राज्यों में देखने को मिला वैसा माहौल तमिलनाडु में नहीं रहा.
सबसे पहले जान लीजिए उदयनिधि कौन हैं और उन्होंने क्या कहा था. दरअसल, उदयनिधि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे हैं. उन्होंने कहा था कि सनातन का बस विरोध नहीं किया जाना चाहिए, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. ये धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.
तमिलनाडु में बड़ा मुद्दा नहीं बना बयान
बीजेपी इस बयान को हिंदुओं के अपमान की तरह प्रस्तुत कर रही है. लेकिन तमिलनाडु में इसको लेकर उतना हंगामा नहीं है. इसकी वजह राज्य का सांस्कृतिक स्वभाव है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










