
'सनम तेरी कसम 2' की कहानी तैयारी, मावरा को भेजी गई स्क्रिप्ट, एक्ट्रेस ने खुद बताया
AajTak
फिल्म 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल के लिए एक्टर हर्षवर्धन ऑफिशियली तैयार माने जा रहे हैं लेकिन मावरा को लेकर सस्पेंस था. मावरा ने सस्पेंस दूर करते हुए कहा कि फिल्म के सीक्वल के लिए फिल्म मेकर्स ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है.
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' 9 साल बाद री-रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. हालांकि, यह फिल्म उस वक्त बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. लेकिन दूसरी पारी में फिल्म ने इतिहास रच दिया है. फिल्म की सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स ने अगले वैलेंटाइन डे पर इसके सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है. इस फिल्म के लिए एक्टर हर्षवर्धन ऑफिशियली तैयार माने जा रहे थे पर मावरा को लेकर सस्पेंस था. मावरा ने सस्पेंस दूर करते हुए कहा कि फिल्म के सीक्वल के लिए फिल्म मेकर्स ने उनसे कॉन्टैक्ट किया है.
फिल्म मेकर्स ने किया कॉन्टैक्ट
एक्ट्रेस मावरा होकेन सनम तेरी कसम के सीक्वल पर बात करते हुए कहती हैं, 'फिल्म मेकर्स ने मुझसे इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए कॉन्टैक्ट किया है. हालांकि,मैंने अभी तक स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है. यह इनबॉक्स में ही रखा है. एक्ट्रेस ने ये तो नहीं क्लियर किया कि वो इस फिल्म के दूसरे पार्ट में काम करेंगी या नहीं. लेकिन उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए दुआ की है.
एक्ट्रेस ने एक और इंटरव्यू में 'सनम तेरी कसम 2' के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की थी. उन्होंने ये भी कहा था फिल्म में अगर मेरी जगह कोई और भी होगा तो मैं उसे पूरा सपोर्ट करुंगी.
मावरा बनना चाहती हैं फिल्म के सीक्वल का हिस्सा
फिल्म की सफलता पर बात करते हुए मावरा कहती हैं, 'इस फिल्म की सफलता का श्रेय फिल्म मेकर्स खासकर दीपक मुकुट को जाता है. उन्होंने कहा मैं दुआ करती हूं कि फिल्म का सीक्वल और भी ज्यादा सक्सेस हो. मुझे खुशी होगी कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनूंगी, अगर नहीं भी रही तो भी कोई बात नहीं.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











