
सज्जन सिंह से कोमोलिका तक, टीवी शो के हीरोज पर भारी पड़े ये विलेन
AajTak
टेलीविजन कि दुनिया हो या फिर बॉलीवुड की, दोनों इंडस्ट्री में एक फिल्म या एक सीरियल को पूरा करने के लिए हर किरदार की जरूरत होती है, जिसमें सबसे अहम किरदार हीरो और विलेन का होता है. एक हीरो तब तक हीरो नहीं माना जाता जब तक उसके सामने कोई विलेन न हो. आइए डालते हैं एक नजर टेलीविजन के उन विलेन पर जो प्रसिद्ध विलेन में से एक हैं.
टेलीविजन कि दुनिया हो या फिर बॉलीवुड की, दोनों इंडस्ट्री में एक फिल्म या एक सीरियल को पूरा करने के लिए हर किरदार की जरूरत होती है, जिसमें सबसे अहम किरदार हीरो और विलेन का होता है. एक हीरो तब तक हीरो नहीं माना जाता जब तक उसके सामने कोई विलेन न हो. टेलीविजन में भी ऐसे कई विलेन हैं जो आज भी विलेन के किरदार में जाने जाते हैं, जैसे कि कोमोलिका, रमोना सिकंद, सज्जन सिंह और अन्य. आइए डालते हैं एक नजर टेलीविजन के उन विलेन पर जो प्रसिद्ध विलेन में से एक हैं. अनुपम श्याम:अनुपम श्याम इंडस्ट्री के जाने माने विलेन में से एक हैं, इनका ठाकुर सज्जन सिंह के नाम से जाना जाता है. अनुपम ने शो मन की आवाज प्रतिज्ञा में विलेन का बेहतरीन किरदार निभाकर अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई. आज भी कई लोग अनुपम को सज्जन सिंह के नाम से ही जानते हैं. लोगों ने इस शो को और अनुपम उर्फ़ सज्जन सिंह के किरदार को काफी पसंद किया था.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












