
सचिव जी-रिंकी के प्यार की शुरुआत, किसने मारी थी प्रधान जी को गोली, पंचायत 4 में मिलेंगे जवाब?
AajTak
पंचायत 4 का ट्रेलर आ चुका है और अब दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या पंचायत सीजन 4 उन सवालों का जवाब देगा, जिन्हें वो सीजन 3 के साथ अधूरा छोड़ गए थे. या फिर उस उधेड़बुन को और भी गहरा कर जाएगा. 'पंचायत' तो प्राइम पर 24 जून से बैठ ही जाएगी लेकिन उससे पहले आपके जहन में ताजा कर देते हैं वो सवाल जिनके जवाब अब दर्शक जानने को बेकरार हैं.
पंचायत सीजन 4 का ट्रेलर आ चुका है और फैंस के बीच खलबली भी बढ़ा चुका है. खलबली ऐसे कि कोई भी फिल्मी प्रोजेक्ट की रिलीज डेट को अक्सर टाला जाता है, लेकिन यहां तो कहानी ही उलटी है. गांव फुलेरा की पंचायत बड़ी तेज है. ये सीरीज अपनी तय डेट के हफ्ताभर पहले ही स्ट्रीम की जा सकेगी.
चाहने वाले मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच की चुनावी लड़ाई को देखने के लिए बेकरार हैं. इसी के साथ लोग जानने को बेकरार हैं वो कुछ सवाल जिन्हें तीसरा सीजन सवालिया निशान के साथ छोड़ गया था. अब दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या पंचायत सीजन 4 उन सवालों का जवाब देगा या फिर उस उधेड़बुन को और भी गहरा कर जाएगा.
पंचायत तो प्राइम पर 24 जून से बैठ ही जाएगी, लेकिन उससे पहले आपके जहन में ताजा कर देते हैं वो सवाल जिनके जवाब अब दर्शक जानने को बेकरार हैं.
प्रधानजी को गोली किसने मारी?
सीरीज के चाहने वालों के लिए प्रधानजी को तीसरे सीजन के खत्म होते-होते गोली लगना हद से ज्यादा अमेज कर गया. अब लोग जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ये गोली मारी तो किसने मारी? हालांकि सीरीज के आखिर में इसके लिए विधायक जी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन उन्होंने खुद के इस साजिश में लिप्त होने से साफ इनकार किया और एक शक का तीर छोड़ दिया. इसके बाद कई बातें कही गईं लेकिन कोई प्रमाण नहीं मिल पाया कि आखिर हुआ क्या?
सचिव जी का कैसे रुका ट्रांसफर? कहां पहुंची प्यार की गाड़ी?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












