
सचिन वाजे की वजह से बढ़ी तकरार? मुंबई में पवार ने बुलाई NCP के मंत्रियों की मीटिंग
AajTak
एंटीलिया मामले में पुलिस अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार लगातार निशाने पर है. इस बीच अब राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की बैठक बुलाई है.
महाराष्ट्र में एक बार फिर से राजनीतिक हलचल बढ़ती दिख रही है. एंटीलिया मामले में पुलिस अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सरकार लगातार निशाने पर है. इस बीच अब राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की बैठक बुलाई है. मुंबई में शाम चार बजे शरद पवार सरकार में शामिल पार्टी के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. पार्टी नेताओं का कहना है कि ये सिर्फ एक रेगुलर मीटिंग है, लेकिन सूत्रों की मानें तो मौजूदा वक्त में राज्य की राजनीति जिस तरह से करवट ले रही है, उसके हिसाब से ये मीटिंग काफी अहम हो सकती है. आपको बता दें कि एंटीलिया केस में पुलिस अफसर सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई है, जिसके बाद से ही महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर उद्धव ठाकरे की सरकार आ गई है. शिवसेना की ओर से लगातार सचिन वाजे को बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मामला लगातार आक्रामक होता जा रहा है. बता दें कि सचिन वाजे अभी 25 मार्च तक कस्टडी में हैं.अबकी बार महाराष्ट्र में आर-पार? एंटीलिया मामले में जबसे सचिन वाजे का नाम सामने आया है, तभी से ही बीजेपी और शिवसेना में जुबानी जंग चल रही है. पहले खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सचिन वाजे का बचाव किया, उसके बाद शिवसेना के कई नेताओं ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि क्या अब गृह मंत्री शिवसेना और सचिन वाजे का कनेक्शन निकालेंगे. बीजेपी नेता राम कदम ने भी कहा है कि सचिन वाजे को शिवसेना बचाने में लगी है, लेकिन अब इसकी वजह से ही महाराष्ट्र की सरकार में आर-पार हो गई है. राम कदम के अलावा किरीट सोमैया ने भी ट्वीट कर सचिन वाजे और शिवसेना के कनेक्शन को निशाने पर लिया. किरीट सोमैया ने ट्वीट किया कि सचिन वाजे को 2004 में सस्पेंड किया गया, 2007 में उसकी वापसी की चिट्ठी पर रोक लगी. लेकिन ठाकरे सरकार ने 2020 में उसे वापस नौकरी पर रख लिया. बता दें कि एंटीलिया के बाहर एक स्कॉर्पियो में जिलेटिन मिला था, जिसके बाद से ही इस मामले की जांच चल रही थी. अब इस मामले की जांच एनआईए कर रही है, एजेंसी ने पहले सचिन वाजे से इस कनेक्शन में कई घंटों की पूछताछ की और फिर पुलिस अफसर को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










