
'संसद में उठाऊंगा BPSC का मुद्दा ...', छात्रों से मुलाकात के बाद बोले राहुल गांधी
AajTak
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि परीक्षा पेपर लीक युवाओं के अधिकारों को छीनने का हथियार है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं हर रोज हो रही हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि परीक्षा पेपर लीक युवाओं के अधिकारों को छीनने का हथियार है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित राज्यों में ऐसी घटनाएं हर रोज हो रही हैं. राहुल गांधी ने संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) उम्मीदवारों के मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया.
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर किया बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ पटना में लगभग एक महीने से चल रहे आंदोलन स्थल का दौरा करने और पीड़ित छात्रों के साथ समय बिताने के कुछ दिनों बाद, गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो शेयर किया.
छात्रों से मिले राहुल वीडियो के साथ हिंदी में अपने पोस्ट में गांधी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में बिहार में 'बीपीएससी परीक्षा घोटाले' के कारण पीड़ित और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का सामना करने वाले छात्रों से मुलाकात की और गंभीर मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि छात्रों ने इस पेपर लीक और परीक्षा घोटाले की पूरी जानकारी दी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'कैंडिडेट को प्रश्नपत्र मिले या न मिले, वे सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो जाते हैं. कैंडिडेट को सामान्यीकरण और स्केलिंग जैसे दुष्चक्र में फंसा दिया जाता है.' राहुल गांधी ने कहा कि गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे छात्रों पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया और उसके बाद उन पर जबरन मामले दर्ज किए गए. 28 परीक्षा केंद्रों में धांधली हुई, लेकिन सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है. यह वीडियो उन हजारों छात्रों की आवाज है, जो न्याय और दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. उनकी बात सुनने के बाद मैंने वादा किया है कि उनकी मांगों को संसद में उठाऊंगा.'
छात्रों ने बताई पुलिस की बर्बरता वीडियो में छात्र कांग्रेस सांसद को बता रहे हैं कि कैसे लीक हुए प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गए और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने पर पुलिस ने उनकी पिटाई की. गांधी ने उनकी शिकायतों और मांगों को सुनने के बाद संसद में उनके मुद्दे को उठाने का आश्वासन दिया. गांधी ने शनिवार को बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था. उन्होंने एक महीने से चल रहे आंदोलन स्थल का दौरा किया और पीड़ित छात्रों के साथ कई मिनट बिताए.
शनिवार को पटना में अपने पूर्व-निर्धारित कार्यक्रमों को समाप्त करने के बाद छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक होटल में उनसे मुलाकात की.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










