
शोबिज छोड़ एक्ट्रेस इशिका तनेजा पहुंच गई महाकुंभ, बनीं सनातनी शिष्या, ली गुरु दीक्षा
AajTak
दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है. वह मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं. मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अध्यात्म की राह पकड़ ली है.
महाकुंभ मेला 2025 के दौरान कई चेहरों की खूब चर्चा हो रही है. इसी में से जो एक नाम इन दिनों चर्चा में वो है सोशल मीडिया पर वायरल सुंदर साध्वी इशिका तनेजा. दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है. वह मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं. मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अध्यात्म की राह पकड़ ली है.
सनातनी बनी एक्ट्रेस
इशिका अब श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. इशिका तनेता ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली है. उनका कहना है कि नाम और शोहरत के बाद भी उनका जीवन अधूरा-सा लग रहा था. जीवन में सुख-शांति के साथ रियल लाइफ को भी सुंदर बनाना जरूरी है. वह कहती हैं कि हर बेटी को धर्म की रक्षा और इसे आगे बढ़ाने के लिए सामने आना चाहिए.
'गर्व से सनातनी हूं'
आजतक संग बातचीत में इशिका तनेजा ने कहा, 'मैं साध्वी नहीं हूं, गर्व से सनातनी हूं. सेवा भाव से जुड़ी हुई हूं. महाकुंभ में दिव्य शक्तियां हैं. मेरी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट ये है कि मुझे गुरु दीक्षा मिली है शंकराचार्य जी से. गुरु के होने से जीवन में दिशा मिली है.'
इशिका का कहना है, 'मेरी जर्नी बहुत फ्लोटिंग रही है. मुझे गिनीज बुक का अवॉर्ड मिला था. मिस वर्ल्ड टूरिज्म मिला. हद सीरीज कर ली भट्ट साहब के साथ. कई टी-सीरीज के गाने कर लिए, लेकिन मैंने सही समय पर घर वापसी कर ली. महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं. वह सनातन की सेवा के लिए बनी हैं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










