
शाहिद कपूर ने माना, रिलेशनशिप में खोया खुद का सम्मान, मगर दिल टूटने पर सीखा ये सबक
AajTak
शाहिद कपूर ने अपने करियर की शुरुआत में कई एक्ट्रेसेज को डेट किया. जिसमें उनका दिल कई बार टूटा लेकिन अब वो अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ सेटल हो गए हैं. एक पॉडकास्ट में शाहिद ने अपने हार्टब्रेक्स पर खुलकर बात की.
शाहिद कपूर फिल्म इंडस्ट्री में काफी सालों से काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कई सारे उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. जितनी उनकी प्रोफेशनल लाइफ के चर्चे थे, उतने ही पर्सनल लाइफ की भी चर्चा रहे.
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी एक्ट्रेसेज को डेट किया. लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें उन रिलेशनशिप्स में सक्सेस नहीं मिली.
शाहिद ने की अपने ब्रेकअप्स पर खुलकर बात
हाल ही में एक पॉडकास्ट में शाहिद ने अपने ब्रेकअप्स पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि उनकी लाइफ में कई सारी लड़कियां आईं जो उनकी लाइफ में किसी ना किसी तरीके से बदलाव ला पाईं. 'कभी-कभी आप किसी से इतना प्यार कर बैठते हो कि जब वो आपको छोड़कर चले जाते हैं, आप उन्हें पाने के लिए इस हद तक चले जाते हो कि आप अपनी इज्जत खो देते हो. आप अपनी इज्जत कुर्बान कर देते हो और आपको इस बात की भनक नहीं होती कि आप इस प्रक्रिया में अपना कैरेक्टर खो चुके हो. आपको ये अहसास बहुत समय बाद जाकर होता है और फिर आप सोचते हो कि मैं क्या कर रहा था?'
शाहिद का कहना है कि ये पल इंसान के लिए काफी जरूरी होता है क्योंकि वो तब क्या बनना चाहता है उसके बारे में सोचता है. 'इन पलों में आपको तय करना होता है कि क्या बनना है, लेकिन अगर आप ये तय नहीं कर पाए कि क्या बनना है तो आप वो मौका गंवा चुके हैं और आपको उससे कुछ हासिल नहीं हुआ है.'
'दिल टूटा तब जाकर समझा'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










