
शादी करने को तैयार श्रेनु पारिख बोलीं- बस मुझे चाहने वाला मिसिंग है
AajTak
श्रेनु पारिख ने टीवी के कई पॉपुलर शोज किए हैं. इसमें 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'इश्कबाज' और 'एक भ्रम सर्वगुण सम्पन्न' शामिल है. करियर को लेकर श्रेनु कहती हैं कि फिल्म हों, टीवी हो या फिर ओटीटी, एक समय आता है, जब सब कुछ फेड होता है. मैं टीवी एक्टर्स को ज्यादा मेहनती मानती हूं, क्योंकि वह लगातार 12 घंटे काम करते हैं.
टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा श्रेनु पारिख डिजिटल दुनिया में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं. हाल ही में इनका लेटेस्ट फोटोशूट सुर्खियां बटोर रहा है. करियर में भी श्रेनु पारिख ऊंचाइयां छू रही हैं. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने फ्यूचर प्लानिंग और पेंडेमिक में काम करने से लेकर 31 साल की श्रेनु ने शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की.More Related News













