
शहनाज को बहन मानते हैं गौतम गुलाटी, बताया क्यों किया था सोशल मीडिया पर अनफॉलो?
AajTak
गौतम गुलाटी बोले- मुझे लगता है शहनाज काफी क्यूट, बबली और अच्छी लड़की है. वो मेरी बहन जैसी है. मैंने शहनाज के लिए कभी और कुछ नहीं सोचा. लोगों ने हमारा कनेक्शन बनाना शुरू कर दिया था. ये देख मुझे हंसी आती थी क्योंकि मैंने कभी शहनाज के लिए वैसा सोचा नहीं था.
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल का सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी के लिए प्यार सभी ने देखा. गौतम ने भी कई मौकों पर शहनाज गिल की तारीफ की. फिर क्यों गौतम गुलाटी ने अपनी फैन शहनाज गिल को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया? इसका खुलासा खुद गौतम ने किया है. गौतम बोले- शहनाज गिल मेरी बहन जैसीMore Related News

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












