
'शमशेरा' के ट्रेलर में कहीं याद आई 'तमाशा' तो कहीं 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान', इन फिल्मों की भी मिली झलक
AajTak
रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया. ट्रेलर में जहां संजय दत्त का भयानक लुक और अंदाज देखकर फैन्स हैरान हो रहे हैं, वहीं एक और चीज पर खूब ध्यान जा रहा है. 'शमशेरा' के ट्रेलर में कई सीन्स देखकर, आपको पुरानी कुछ फिल्में याद आ सकती हैं. 'तमाशा' से लेकर 'क्रांति' तक, जानिए किन फिल्मों की याद दिलाता है ये ट्रेलर.
रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर स्टारर फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया. डकैत के रोल में रणबीर को देखने का इंतजार उनके फैन्स बेसब्री से कर रहे थे. ट्रेलर में ग्रैंड स्केल और शानदार विजुअल की तारीफ तो हुई, मगर रणबीर का 'शमशेरा' वाला अंदाज देखकर फैन्स का रिएक्शन बहुत मिला जुला रहा. वाणी कपूर का रोल क्या है ये किसी को समझ नहीं आया. लेकिन एक चीज जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है वो है संजय दत्त का लुक.
संजय दत्त की हो रही जमकर तारीफ
संजय कुछ महीने पहले ही 'KGF चैप्टर 2' में विलेन अधीरा बनकर तारीफें बटोर चुके हैं. अब एक बार फिर से उनका भयानक लुक जनता को भरपूर दमदार लग रहा है. लेकिन 'शमशेरा' के ट्रेलर में जिस एक चीज पर दिमाग की सुई अटक जा रही है, वो है इसे देखकर याद आने वाली फिल्में. 'शमशेरा' के ट्रेलर से किसी को 'तमाशा' वाले रणबीर कपूर याद आ गए तो किसी को 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान'.
'शमशेरा' के ट्रेलर में मिली इन फिल्मों की झलक
मैड मैक्स: फ्यूरी रोड
'मैड मैक्स' के विजुअल्स फिल्मों में सिनेमेटोग्राफी को नापने का पैमाना कहे जा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों में 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' जैसा डिस्टोपियन संसार क्रिएट करने की कोशिश ढेर सारे फिल्ममेकर्स ने की है. 'शमशेरा' के ट्रेलर में कई सीन इस तरह के विजुअल्स लिए हुए हैं.













