
व्हाइट मोनोकनी में जेनिफर विंगेट का ग्लैमरस अंदाज, फ्लॉन्ट किया टैटू
AajTak
जेनिफर ने व्हाइट मोनोकिनी पहना है जिसपर ब्रॉड बेल्ट का डिजाइन फब रहा है. इसके साथ उन्होंने पिंक एंड यलो प्रिंट वाला श्रग डाला है. उन्होंने अपने बीच वियर लुक को पर्ल हूप्स और डस्की मेकअप से कंप्लीट किया है.
टीवी की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक जेनिफर विंगेट अपने बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में जेनिफर ने मोनोकिनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने अपने ग्लैमर के अलावा पीठ पर बने टैटू को भी फ्लॉन्ट किया है. जेनिफर ने व्हाइट मोनोकिनी पहनी है जिसपर ब्रॉड बेल्ट का डिजाइन फब रहा है. इसके साथ उन्होंने पिंक एंड यलो प्रिंट वाला श्रग डाला है. उन्होंने अपने बीच वियर लुक को पर्ल हूप्स और डस्की मेकअप से कंप्लीट किया है.More Related News













