
'वॉर शुरू हो चुकी है...', भारत-पाक जंग के बीच बोले एल्विश यादव, जारी किया वीडियो
AajTak
भारत-पाक तनाव के बीच यूट्यूबर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से गुजारिश की है. एल्विश यादव ने वीडियो बनाकर लोगों को सचेत करने की कोशिश की है.
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाए पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की. लेकिन भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए इन हमलों को नाकाम कर दिया. भारत-पाक तनाव के बीच यूट्यूबर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से गुजारिश की है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई हिस्सों में हमले तब किए गए, जब भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाली कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं और टेरर ठिकानों को तबाह कर दिया. इसे लेकर एल्विश यादव ने वीडियो बनाकर लोगों को सचेत करने की कोशिश की है.
जंग शुरू हो चुकी है- एल्विश यादव एल्विश यादव सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि 'जैसा आप लोगों को पता होगा कि हमारे देश में क्या चल रहा है. जंग (War) शुरू हो चुकी है. आप न्यूज देख रहें होंगे कि जम्मू में अटैक हुआ है, राजस्थान में अटैक हुआ, पठानकोट में अटैक हुआ और भी कई शहरों में अटैक हुआ है. मेरी आपसे गुजारिश है जो लोग बॉर्डर स्टेट्स में है तो प्लीज उनके टच में रहो और हो सके तो उन्हें अपने पास बुला लो. जितना बॉर्डर से दूर रहेंगे उतना बेहतर रहेगा. इसके बाद एल्विश आखिरी में कहते है- आपके इलाके में मॉक ड्रिल्स हो रहे हैं, उसे ध्यान से कीजिए. जय हिंद.
यूजर्स के भी आए रिएक्शन एल्विश यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसमें लोगों ने कई तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा- एल्विश आर्मी किधर है भाई? एक यूजर ने लिखा कि इस वीडियो से और पैनिक हो जाएगा, सरकार बोल रही है घर में रहो. वहीं एक यूजर ने कहा कि आ गया रीच लेने.
भारत-पाक के बीच जबरदस्त तनाव आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाली कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं और टेरर ठिकानों को तबाह कर दिया. आतंक पर इस चोट को पाकिस्तान की सरकार और उसकी सेना बर्दाश्त नहीं कर सकी, और भारत पर जवाबी हमला करना बेहतर समझा. हालांकि वायुसेना ने कहा कि हमारा एयर डिफेंस बना देश का रक्षा छत्र बना. हमारे एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम किया. हमने बीती रात CUAS, पेचोरा,SAMAR और AD गन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को बेदम कर दिया.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









